बाढ़ से प्रभावित हुए फिरोजपुर में से गुजरने वाली 14 ट्रेनें हुई रद्द, ट्रैक बाढ़ के पानी में डूबे
- By Sheena --
- Saturday, 19 Aug, 2023
Train Cancel Route Also Changer in Firozpur Due To Flood
Train Cancel: पंजाब में सतलुज नदी में पानी बढ़ने के कारण फिरोजपुर जिले में बाढ़ के कारण मुक्खू-गिद्दरपिंडी रेलवे ब्रिज नंबर 84 की हालत बहुत खराब है। इसे देखते हुए फिरोजपुर मंडल रेलवे ने एहतियात के तौर पर लगातार दूसरे दिन कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिरोजपुर मंडल रेलवे ने पंजाब के विभिन्न हिस्सों में रोजाना चलने वाली 14 छोटी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को आज 19 अगस्त को भी रद्द करने का फैसला किया है और 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।
ये ट्रेनें हुई है रद्द -
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 06964,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 04633,
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 04634,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 06965,
जालंधर सिटी-होशियारपुर 04598,
होशियारपुर-जालंधर सिटी 04597,
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 06966,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 04169,
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 04633,
जालंधर सिटी-पठानकोट 04641,
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 06968,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 06967,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 06963,
जालंधर सिटी-फ़िरोज़पुर कैंट 04637,
आपको बतादें कि फिरोजपुर में सतलुज नदी के पानी से हालात खराब होते जा रहे हैं। हुसैनीवाला की ओर, पानी ने 15 गांवों और बीएसएफ सुविधा के लिए बने एक पुल को नुकसान पहुंचाया है। नदी के पानी को डुलचिके में बने धुसी बांध से जोड़ा गया है, अगर यह बांध टूट गया तो पूरा फिरोजपुर पानी में डूब जाएगा। उधर, हरिके हेड से शनिवार को भी करीब दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
ग्रामीणों की अपील पर जिला प्रशासन ने हुसैनीवाला हेड के गेट खोल दिए हैं। मल्लांवाला, पल्ला मेगा और हुसैनीवाला के निकटवर्ती सभी गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सेना और एनडीआरएफ नावों और मोटर बोटों के जरिए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। सेना गट्टी राजोके की ओर पुल की मरम्मत कर रही है। डॉ. कालूवाला को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। इस गांव की बीस एकड़ जमीन नदी में समा गयी है।