आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस दिखीं दमदार किरदार में
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस दिखीं दमदार किरदार में

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस दिखीं दमदार किरदार में

नई दिल्ली। आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर आ गया है. वहीं आलिया गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बिल्कुल अलग अंदाज में पहुंचीं. इस इवेंट में आलिया भट्ट-अजय देवगन और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की तस्वीरों पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. हालांकि इसके बाद आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो...

वायरल हो गया ये वीडियो

दरअसल, आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ट्रेलर रिलीज इवेंट के बाद एक होटल से निकलते हुए देखा गया। इस दौरान आलिया ने सफेद रंग की टी-शर्ट और ढीली पैंट पहनी थी। पपराजी वायरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि एक्ट्रेस अपना शूट पैक करके लौट रही थीं. आलिया के आउटफिट को देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें 'न्यू रणवीर सिंह' बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि आपकी पैंट अजीब लग रही है। एक यूजर ने पूछा कि 'गंगूबाई इस जन्म में रिहा होंगी या नहीं'? एक कमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा वह है, 'जल्दी में पापा का पजामा पहन कर आ गए क्या'।

ट्रेलर हैरान

गंगूबाई काठियावाड़ी के साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में आलिया भट्ट ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। इमोशनल रोमांस और डायलॉग्स से भरपूर इस ट्रेलर की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म में आलिया भट्ट ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पावरफुल लेडी गंगूबाई का रोल प्ले किया था। आलिया भट्ट की इस फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आलिया भट्ट के फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है. क्योंकि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस ने इसके किरदार गंगूबाई के लिए काफी मेहनत की थी.