रायबरेली में दर्दनाक हादसा- खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत

रायबरेली में दर्दनाक हादसा- खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत

Raebareli Road Accident

Raebareli Road Accident

Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. यह दुर्घटना सुल्तानपुर गांव में शनिवार शाम हुई जहां एक एसयूवी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी अचानक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जाकर टकरा गई. घटना की जानकारी मिलते ही बछरावां थाना क्षेत्र के एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां शुरुआती उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान धुन्नीलाल (40), निर्मला (40) और रमेश (48) के रूप में हुई है, जो सभी रायबरेली जिले के निवासी थे. हादसे के समय सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे. 

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देर से देख पाना हो सकता है. दुर्घटना की जांच अभी जारी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर खड़ी गाड़ियों को सावधानीपूर्वक देखें और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें.