कुम्बड़ा चौक, वाईपीएस चौक और गोल्फ रेंज की सड़कों पर कम किया जाएगा ट्रैफिक
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

कुम्बड़ा चौक, वाईपीएस चौक और गोल्फ रेंज की सड़कों पर कम किया जाएगा ट्रैफिक

Traffic will be Reduced

Traffic will be Reduced

गमाडा सड़कों को चौड़ा करने की बनाई प्लानिंग पर जल्द काम करेगा शुरू

अर्थ प्रकाश/ आदित्य शर्मा: मोहाली, 14 जनवरी। Traffic will be Reduced: मोहाली शहर में वाहनों के सुचारू यातायात के लिए भीड़-भाड़ वाली सडक़ों(congested streets), जहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, से ट्रैफिक़ घटाने के लिए  ग्रेटर मोहाली एरिया डिवल्मैंट अथॉरिटी(Greater Mohali Area Development Authority) (गमाडा) ने योजना बनाई है। इस प्लानिंग के तहत कुम्बड़ा चौक (सैक्टर-61/70 और सैक्टर-62/69 का डिवाइडिंग रोड चौक) से बावा वाइट हाऊस(Bawa White House); गाँव मोहाली से वाईपीएस चौक और सैक्टर-62/63/50-51 चौक से सैक्टर-65/48(गोल्फ रेंज) तक कि सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। आने वाले कुछ महीनों में मोहाली में ट्रैफिक का दबाव बिल्कुल कम हो जाएगा। मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया और आबादी वाले क्षेत्रों के बीच जाम के हालात पैदा नही होंगे।

इंजीनिरिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा / Detailed discussion with officers of engineering branch

गमाडा के प्रशासक अमनदीप बंसल ने प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए इंजीनिरिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की है। जिसके बाद चीफ इंजीनियर बलविन्दर सिंह ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। देखा जाए तो मोहाली के इन तीन मार्गों से ही ट्रैफिक अन्य शहरों तक जाता है। जाम लगने की एक और वजह इन सड़कों पर सारा दिन भारी वाहनों क गुजरना भी है। फरवरी में होने वाले पंजाब सरकार के पहले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन को देखते हुए एरिया की डेवलोपमेन्ट को रफ्तार दी जा रही है। बता दें कि कुम्बड़ा चौक सैक्टर-61/70 और सैक्टर-62/69 को आपस में जोड़ने वाली  सड़कों के ट्रैफिक को कुछ समय के लिए डाइवर्ट किया जाएगा ताकि सड़कों को चौड़ा करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। 

उधर, शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ी सड़कों की मरम्मत के काम शुरू कर दिए गए हैं। इंजीनियर बलजिंदर सिंह ने फरवरी में होने वाले निवेशक सम्मेलन वाली जगह तक जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत को समय पर पूरा करने की बात कही है। 

सड़कों को चौड़ा करने के साथ सौन्दर्यकरण / beautification with widening of roads

शहर की सड़कों और चौकों के सौन्दर्यीकरण के लिए ज़रुरी कदम उठाने के लिए कहते हुए  गमाडा के इंजीनियरिंग विंग के सम्बन्धित अधिकारियों को सड़कों के दोनों तरफ बिजली के खंबों, चौकों से सम्बन्धित पेंट का काम शुरू कर दिया हैज़ जिसमें फूल-पौधे लगाने की भी हिदायत की। 

यह पढ़ें:

मोहाली के जीरकपुर में गैंगस्टर को गोलियां लगीं; पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर फोर्स से हुई मुठभेड़, होटल में छिपा था

Punjab: अब विजिलेंस के निशाने पर पंजाब के पूर्व मंत्री, जानें अब कौन आया घेरे में 

Punjab: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पत्नी ने दुबई से प्रेमी को बुला करवाई पति की हत्या; पढ़ें क्या है मामला