मंडी-पंडाेह रोड पर मलबे के कारण पैदा हुई जाम की स्थिति,आज रात से ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
- By Arun --
- Friday, 12 May, 2023
Jam situation due to debris on Mandi-Pandeh road, traffic plan will remain like this from tonight
मंडी:पिछले कुछ दिनों से मंडी-पंडोह सड़क पर फोरलेन के कार्य में 2 जगह पर गिरे हुए मलबे के कारण सिंगल लेन बना हुआ है, जिससे पिछले कई दिनों से ट्रैफिक बाधित होने कारण इस क्षेत्र में पूरा दिन जाम की स्थिति रह रही है। इसके चलते कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्णय लिया है कि रात 12 बजे से लेकर सुबह 2.30 बजे के बीच में इन दोनों स्थानों को डबललेन ट्रैफिक के लिए योग्य बनाया जाएगा ताकि रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
इस काम में करीब अढ़ाई घंटे का वक्त लगेगा इसलिए आज रात 12 बजे से लेकर सुबह 2.30 बजे तक इस क्षेत्र में ट्रैफिक बंद रहेगा। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मंडी से कुल्लू जाने वाले हल्के वाहन मंडी से वाया कटोला जा सकते हैं तथा कुल्लू से आने वाले हल्के वाहन पंडोह से चैलचौक होते हुए निकल सकते हैं।