Traffic restored near seven miles on Mandi-Kullu NH after a week, 45 Lakhs Spent, blasted 32 Times in Three Days to Break Rocks

एक हफ्ते के बाद मंडी-कुल्लू एनएच पर सात मील के पास यातायात बहाल, 45 लाख खर्च, चट्टानें तोडऩे को तीन दिन में 32 बार किए ब्लास्ट

Traffic restored near seven miles on Mandi-Kullu NH after a week, 45 Lakhs Spent, blasted 32 Times in Three Days to Break Rocks

Traffic restored near seven miles on Mandi-Kullu NH after a week, 45 lakhs spent, blasted 32 times i

पंडोह:एक हफ्ते के बाद मंडी-कुल्लू एनएच पर सात मील के पास यातायात बहाल हो गया है। यहां बंद पड़े एनएच को शनिवार दोपहर को सिंगल लेन टै्रफिक के लिए खोल दिया गया है। सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस एनएच के खुलने से प्रशासन के साथ ही स्थानीय हजारों लोगों, पर्यटकों मालवाहक वाहन चालकों और सेना ने भी राहत की सांस ली है। एनएच के खुलने से अब मंडी-पंडोह के बीच सीधा सडक़ संपर्क बन गया है।

रास्ता खुलते ही कुछ ही घंटों में दो हजार सें अधिक मालवाहक वाहन कुल्लू-मनाली की तरफ गुजरे हैं। एनएच के खुलने से लेह-लद्दाख और सेना के साथ-साथ ही कुल्लू-मनाली के लिए भी आवश्यक साजोसामान की आपूर्ति शुरू हो गई है। वहीं फिलहाल एनएच को यहां पर सिंगल लेन ट्रैफिक के लिए बहाल किया गया है।

यहां पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे हैं। शनिवार को ब्लास्टिंग के जरिए यहां एक बहुत बड़ी चट्टान को तोड़ा गया, जिसके बाद एनएच बहाल हो सका। रास्ता बहाल करने के लिए कंपनी को 45 लाख रुपए खर्च करने पड़े और तीन दिन में 32 बार ब्लास्ट करके चट्टानों को तोड़ा गया। बता दें कि भारी बारिश के कारण टनों मलबा व बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण सात मील के पास बंद हो गया था, जिसके कारण कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग नौ जुलाई से 15 जूलाई तक अवरुद्ध रहा।

मंडी से पंडोह तक कई जगह सडक़ मार्ग पर मलबा व बड़ी-बड़ी चट्टानें आ जाने से यह सडक़ मार्ग बंद था। एडिशनल एसपी सागर चंद्र की अगवाई में केएमसी कंपनी दिन-रात चट्टानों को हटाने में लगी रही। चट्टानों को ब्लास्टिंग से तोडऩे का निर्णय लिया गया। जो सार्थक सिद्ध हुआ। सडक़ मार्ग के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। (एचडीएम)

45 लाख रुपए खर्चा

केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजशेखर ने बताया कि सडक़ मार्ग को खुलवाने में 45 लाख रुपए का खर्चा आया है। तीन दिनों में 32 ब्लास्ट किए गए। 420 जेस्टन का प्रयोग किया गया। शनिवार को 12 सडक़ सुचारू हो सकी हैं।