ओवरलोड ऑटो चालकों की मनमानी पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया अंकुश, एक दिन में काटे 25 चालान
- By Vinod --
- Thursday, 05 Dec, 2024
Traffic police curbed the arbitrariness of overloaded auto drivers
Traffic police curbed the arbitrariness of overloaded auto drivers- पंचकूला। जिले में ओवरलोडेड ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने शहर में गुरुवार को सीसीटीवी कैमरों के जरिए 25 ऐसे ऑटो चालकों को पकड़ा जो ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बिठा कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने ना सिर्फ चालकों का चालान किया बल्कि चालकों को रिकॉर्ड पर भी ले लिया ताकि वे आगे से कभी ओवरलोड सवारियां या सामान के साथ पाए गए तो उनपर कार्रवाई की जा सके
पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक व्यवस्था को दिए निर्देश
जिला पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य ने जिला में निर्बाध ट्रैफिक संचालन के अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए हैं। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत जिला में यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है जिसमें उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
जांच में ऑटो चालकों पर फोकस
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंचकूला शहर की मुख्य सड़कों तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक यात्रियों का ढोया जा रहा है। इससे हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने सीसीटीवी के माध्यम से 1 दिन में 25 ऑटो चालकों के चालान काटे है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों की इस नंबर पर दें शिकायत
सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर रामकरण ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी है। किसी भी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला हेल्पलाइन नंबर 7087084433 पे तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं और जिला में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचकूला पुलिस का सहयोग करें।