ट्रैफिक पुलिस और खुफिया कैमरे दोनों एक्शन मोड में!

ट्रैफिक पुलिस और खुफिया कैमरे दोनों एक्शन मोड में!

Panchkula Traffic Police

Panchkula Traffic Police

ई वाहन पोर्टल पर अपने पेंडिंग चालान का तुरंत जानें स्टेटस

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 21 अगस्त। Panchkula Traffic Police: 
पंचकूला में गाड़ी चला रहे हैं तो संभल जाएं! किस मोड़ पर आपका चालान कट जाए आपको पता भी नहीं चलेगा।

जी हां। जिले में ट्रैफिक पुलिस और खुफिया कैमरे इन दिनों दोनों एक्शन मोड में है । खुफिया कैमरों के जरिए ट्रैफिक चालान ई वाहन पोर्टल पर दर्ज हो रहे हैं। ऐसे में ई वाहन पोर्टल पर बिना देरी किए अपने चालान का भी स्टेटस जान लें। 

पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व मोबाइल फोटो क्लिक के माध्यम से चालान काटे जा रहे हैं । ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के सुझाव के मद्देनजर 708-708-4433 व्टसअप नम्बर जारी किया है । जिस पर कोई भी ट्रैफिक संबंधी अपने सुझाव व ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक की फोटो क्लिक करके इस नम्बर पर भेज सकता है ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रुप से चलाया जा सके और आमजन को किसी प्रकार से परेशानी ना हो और सड़क हादसों में कमी हो सके । 

Panchkula Traffic Police

ऐसे जानें ऑनलाइन चालान के बारे

एसीपी ट्रैफिक रजनीश कुमार ने बताया कि कुछ व्यक्तियों को तो पता भी नही चल पाता कि उनके वाहन का ऑनलाइन चालान कट गया है या नहीं क्योंकि ट्रैफिक में चलते समय किसी भी प्रकार छोटी से गलती ऑनलाइन कैमरा में कैद हो जाती है जिससे आपके वाहन का ऑनलाईन चालान कट जाता है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के बारे चालान जानना चाहता है तो वह ई-चालान की वेबसाइट के अनुसार अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर या ड्राईविंग लाईसेंस नम्बर की जानकारी चेक कर सकते हैं। अगर आपके वाहन का चालान कटा होगा तो ई-परिवहन सर्वर आपको आपके वाहन का चालान बारे जानकारी दिखा देगा । 

ऑनलाइन चालान कैसे भरे

इसके साथ ही ई-चालान की वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति चालान की राशि ऑनलाईन के माध्यम से घर बैठे अदा कर सकता है  ऑनलाईन वेबसाइट पर जाकर पे-आनलाईन  पर क्लिक करके अपना चालान नम्बर, व्हीकल नम्बर, डीएल नम्बर भरके (पेटीएम, कार्ड,) इत्यादि से चालान की राशि अदा कर सकते है ।

यह पढ़ें:

हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; रवि किरण बने ADGP जेल, पंचकूला-गुरुग्राम समेत इन जिलों में CP बदले, महेंद्रगढ़-सिरसा में अब नए SP

हरियाणा सरकार का प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर बड़ा फैसला; दी गई यह छूट, मंत्री ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाइए

हारट्रोन की नई वेबसाइट लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई साझेदारियां व सहयोग बनाने पर दिया जाएगा जोर