फ्लाईओवर के नीचे लगे ट्रैफिक लाईटें, तभी रूकेंगे हादसे
फ्लाईओवर के नीचे लगे ट्रैफिक लाईटें, तभी रूकेंगे हादसे
खरड़। बार एसोसिऐशन खरड़ के पूर्व चेयरमेंन के के शर्मा ने मांग की है कि खानपुर टी प्वांईट से बलौंगी तक तैयार हो चुके फलाईओवर के नीचे तुरंत ट्रैफिक लाईटें लगाई जायें। उन्होने बताया कि इस सबंधी पहले भी बजट पास हो चुका है। उन्होने कहा कि इसके अलावा शहर में अलग अलग जगहों पर ट्रैफिक लाईटें लगाने के लिये नगर कौंसिल द्वारा पहले ही प्रस्ताव किया हुआ है और नगर कौंसिल के पास फंडो की ाी कोई कमी नही है। उन्होने मांग की कि इससे पहले कि यह बजट खत्म हो जायें, टै्रफिक लाईटें लगाने का काम शुरू कर देना चाहिये। इसके अलावा शहर में जहां कहीं ाी अवैध कब्जे हो चुके हैं, उन्हें भी तुरंत हटाया जाये