परंपराओं को बचाए रखना चाहिए।

परंपराओं को बचाए रखना चाहिए।

Traditions

Traditions

( अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) Traditions: के अमलापुरम जिला में स्थित  मलिकीपुरम  महाशिवरात्रि उत्साव  के अवसर पर, उन्होंने चिंतलमरी में पार्वती सहिता चंद्रशेखरस्वामी मंदिर(Parvati Samhita Chandrasekhara Swami Temple) में महिला कलाकारों द्वारा एक नृत्य प्रदर्शन देखा। चिंतलमरी में भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला प्रदर्शनी(Indian Classical Dance Art Exhibition) का आयोजन सराहनीय रहा है। समाज सेवा में हमेशा त्याग और तहे दिल से सेवाएं देने वाले श्रीमान दोड्डा नागबाबू, इस कार्यक्रम को अपने हाथों में लेकर संपन्न कराया जिसके लिए सभा मंच पर अनेकों ने भारी प्रशंसा भी किया गया 
तथा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं और समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय थाना प्रभारी श्रीहरिकोटा शास्त्री ने कहा कि हमें अपनी परंपराओं को बचाए रखना चाहिए परंपराओं से ही भारत की गरिमा बनी रहती है और दुनिया में अपना स्थान बनाए रखेगा कहा

यह पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो जवान शहीद,गाड़ी में भी लगाई आग !

टीडीपी नेता ने विदेश में बेटी की शिक्षा हेतू सीएम को धन्यवाद दिया

सज्जला ने अविनाश रेड्डी पर येलो मीडिया के झूठे प्रचार को खारिज किया



Loading...