मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए व्यापारियों ने किया हवन, व्यापारियों ने कहा- तीन साल से नहीं हुई मांगों पर कार्रवाई
- By Krishna --
- Friday, 23 Dec, 2022
Traders performed havan to protest
Traders performed havan to protest : पंचकूला। हरियाणा (Haryana) के व्यापारी इन दिनों राज्य सरकार के एमएसएमई विभाग से काफी परेशान हैं। उनकी परेशानी की वजह विभाग में उनके काम लंबे समय से लटके होना है, जो कि बार-बार अनुरोध किए जाने पर भी निपटाए ही नहीं जाते। ऐसे में व्यापारियों ने हरियाणा सरकार (Government of Haryana) खासकर मुख्यमंत्री के ध्यान में लाने के लिए अधिकारियों को जगाने का एक अनूठा प्रयास किया है। गांधीवादी तरीके से इन व्यापारियों ने प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजयवीर साहगल (social worker ajayveer sahgal) के नेतृत्व में विभाग के दफ्तर के बाहर एक हवन का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न व्यापारियों ने हिस्सा लिया और हवन करने के साथ-साथ भजन उच्चारण भी किया।
शुक्रवार को सेक्टर 6 एचएसवीपी मुख्यालय (HSVP Headquarters) के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे इन व्यापारियों का नेतृत्व करने वाले समाज सेवी एवं हरियाणा चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्य व ओपेरा चैरिटेबल फाउंडेशन (Opera Charitable Foundation) के संचालक अजयवीर सिंह ने अर्थ प्रकाश को बताया कि केन्द्रीय सरकार द्वारा देश के व्यवसायियों को पेश आने वाली दिक्कतों के संबंध में सुनवाई के लिए एमएसएमई 2006 कानून का गठन किया गया था। इस कानून के तहत व्यापारी हरियाणा सरकार द्वारा एचएसवीपी के मुख्यालय (HSVP Headquarters)में खोले गए एमएसएमई विभाग की कार्यप्रणाली के चलते रोष में हैं। उन्होंने कहा कि जिले के व्यवसायी वर्ग द्वारा विभाग को दर्ज कराई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से दिनबदिन इनकी संख्या बढकर अब 600 के करीब पहुंच चुकी है लेकिन विभाग उन शिकायतों पर सुनवाई करने को तैयार नहीं है।
इस अवसर पर अजयवीर सहगल ने बताया की एमएसएमई विभाग (MSME Department) में उन्हें लंबे समय से समस्याएं पेश आ रही हैं। यहां कोई भी काम भले ही वह 2 दिन में होने वाला हो, वह 2 साल तक नहीं होता। अधिकारी व कर्मचारी फाइलों को आगे ही नहीं बढ़ाते। जिससे व्यापारियों का नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि 2006 में सरकार ने एमएसएमई अधिनियम (MSME Act) बनाया था जिसमें यह तय किया गया था कि माइक्रो स्माल इंडस्ट्री के लेन देन में अगर कोई समस्या आती है तो विभाग शिकायत मिलने के 90 दिन के भीतर इस मामले को निपटाएगा। परंतु व्यापारियों द्वारा इस संबंध में दी जाने वाली शिकायतों का दो दो साल तक निपटारा नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि अगर अभी सरकार व विभाग ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में भी वह शांतिपूर्ण तरीके से ही अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए इससे भी बड़ा हवन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों की इसमें भागीदारी कर अपना रोष व्यक्त करेंगे।
व्यापारियों का दुखड़ा / Merchant's Plight
प्रदर्शन के दौरान अजयवीर सहगल के साथ रजनीश आहूजा (Rajneesh Ahuja) , अमृत अग्रवाल, राकेश गोयल, रिकेंश गुप्ता, विनीत सूद व अन्य व्यापारियों ने दुखड़ा बयान करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के ध्यान में डिपार्टमेंट की कार्रवाई लाने के मकसद से हवन कर व्यापारियों ने अपनी परेशानियों का खुलासा किया है। यदि विभाग द्वारा फिर भी कोई समाधान नहीं निकाला जाता तो वे फिर हवन करेंगे।
एमएसएमई को प्रमोट करने के लिए बनाया डिपार्टमेंट / Department created to promote MSME
हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने प्रदेश के व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए एमएसएमई डिपार्टमेंट का गठन किया गया था। अब भी व्यापारियों की समस्याओं पर डिपार्टमेंट सुनवाई नहीं करता। सप्लायर की पेमेंट हो या फिर रोजगार की समस्या हो डिपार्टमेंट उनकी मांगों पर कभी खरा नहीं उतरा है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वे व्यापारियों के हक में एमएसएमई को निर्देश जारी कर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ...