Tractor-trolley took woman's life, NH-44 echoed due to negligence, atmosphere of mourning among family members

ट्रैक्टर-ट्राली ने ली महिला की जान, लापरवाही से गूंज उठा NH-44, परिजनों में मातम का माहौल

Tractor-trolley took woman's life, NH-44 echoed due to negligence, atmosphere of mourning among fami

Tractor-trolley took woman's life, NH-44 echoed due to negligence, atmosphere of mourning among fami

पति गंभीर रूप से घायल, महिला मायके से लौटते वक्त हादसे का शिकार, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

Tractor-trolley took woman's life, NH-44 echoed due to negligence, atmosphere of mourning among family members- घराैंडा (रविन्द्र गिरि)I घरौंडा के पास NH-44 पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, महिला अपने मायके में रविदास जी महाराज के हवन में शामिल होकर पति के साथ लौट रही थी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

हादसे का कारण ट्रैक्टर चालक की कथित लापरवाही बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ट्रैक्टर पर फोन से रील बना रहा था, जिससे उसका ध्यान हाइवे पर नहीं था। इसी लापरवाही में चालक ने ट्रैक्टर का संतुलन खो दिया और बाइक को टक्कर मार दी। बताया गया कि बाइक सवार दंपत्ति राइट साइड में जा रहे थे, लेकिन अचानक ट्रैक्टर ने भी दिशा बदलकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी जान चली गई।

मृतका की पहचान करनाल निवासी 35 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है, जो पानीपत के सिवाह गढ़ी गांव में अपने मायके गई थी। पूनम के भाई सुरेंद्र ने बताया कि सोमवार को उनके घर में हवन का आयोजन था, जिसमें पूनम बहुत खुश होकर शामिल हुई थी। वह प्रसाद लेकर शाम को वापस लौट रही थी जब यह हादसा हुआ। भाई के अनुसार, पूनम उनकी इकलौती बहन थी और हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर भीड़ को संभाला और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।