UP के सहारनपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, कई लापता
Big accident in UP's Saharanpur
Big accident in UP's Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यहां एक धार्मिक कार्य से लौट रहे दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
मौजूद स्थानीय लोगो ने ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तब तक 2 बच्चों और 2 महिलाओं की जान चली गई थी. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए थे. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे की आसपास के लोगो ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. 2 बच्चो व 2 महिलाओं के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जबकी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
हादसे में 4 की मौत
ये घटना सहारनपुर के देहात कोतवाली इलाके के बोंदकी की है. हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 4 की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि साल 2022 मे कानपुर में ट्रैक्टर टोली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खतरनाक हादसे के बाद कृषि कार्यो के अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में लोगो को लाने ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर खानापूर्ति की. ठोस कार्रवाई ने होने की वजह से लोग आज भी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर लोग आवाजाही कर रहे है और हादसे का शिकार हो रहे हैं.
यह पढ़ें:
हत्या के केस में गवाही देने नहीं आया भूत तो जारी हुआ गैर जमानती वारंट
यूपी के स्कूल-मदरसों में चंद्रयान-तीन को चंद्रमा पर उतरते लाइव देखेंगे बच्चे, रोमांचक होंगे पल
घर से मांस जलने की आ रही थी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो शव जलता मिला