Tractor crashed due to trolley collision in Rewari

रेवाड़ी में ट्रॉला की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े

Rewai-Accident

Tractor crashed due to trolley collision in Rewari

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक जबरदस्त सडक़ हादसे में एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक उसके नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल से गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली शुक्रवार सुबह दिल्ली के नजफगढ़ के लिए चली थी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के समीप एक तेज रफ्तार लोडिड ट्रॉले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा शख्स ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह फंस गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से गुजर रहे लोगों की मदद से ट्रैक्टर चालक को मुश्किल से बाहर निकाला। चालक को काफी ज्यादा चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उसे गंभीर अवस्था में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।