टैक्सी की टक्कर से दो टुकड़े हुआ ट्रैक्टर, एक हिस्सा बाइक से भिड़ा, पति-पत्नी और बेटी समेत चार की मौत
Lakhimpur Kheri Accident
लखीमपुर: Lakhimpur Kheri Accident: निघासन मार्ग पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास जीप (क्रूजर) और ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर का पहिया जानलेवा साबित हुआ। पहिए से बाइक के टकराने के कारण ही चार लोगों की जान गई। जीप चालक व नेपाली सवारियों तथा ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं आई, जबकि इन वाहनों से अलग चल रहे बाइक सवार मौत के गाल में समा गए।
जीप का आगे का पहिया सामने से आ रहे ट्रैक्टर के बड़े दाएं पहिए से टकराया। टक्कर तेज होने से पुराना ट्रैक्टर टूट गया और उसका पहिया निकल गया। इसी पहिए से पीछे से आ रहे चांद की बाइक टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई।
मौके से भाग गए दोनों वाहनों के चालक (The drivers of both the vehicles fled from the spot)
टक्कर के बाद बाइक घिसटते हुए कुछ दूर चली गई, जिससे निकली चिंगारी से बाइक में आग लगी थी। गनीमत रही कि जीप में सवार नेपाली सवारियों को कोई चोट नहीं आई और न ही चालक घायल हुआ। यही हाल ट्रैक्टर चालक का भी रहा। ट्रैक्टर टूटकर दो टुकड़े हो गया, लेकिन चालक बच गया। हालांकि, दोनों वाहनों के चालक पकड़े नहीं गए और मौके से भाग गए।
दुर्घटना में हुई चार लोगों की मौत की सूचना कुछ ही देर में क्षेत्र में फैल गई और मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाकर निघासन मार्ग पर यातायात बहाल कराया।
चीखों को सुन दंग रह गए लोग (people were stunned to hear the screams)
पलिया-निघासन मार्ग पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास हुई दुर्घटना को देखने वालों का कहना है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज के साथ चीखों को सुन वह दंग रह गए। लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे युवक का एक पैर शरीर से अलग हो गया था, जबकि बच्ची का अंग भी अलग हो गया था।
यह पढ़ें:
लखनऊ कोर्ट में खौफनाक शूटआउट, VIDEO; कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, पेशी पर आया था
दहेज हत्या में पति व ससुर को सात वर्ष की सजा
शादी के बाद भी बेटी से हैवानियत करता रहा बाप, बीवी को मिला मोबाइल फोन और भंडाफोड़ हो गया