Tourists will be able to visit Manali-Leh plains in just Rs 1800, Himachal Tourism Corporation will start luxury bus soon

हिमाचल पर्यटन निगम एक जुलाई से 35 सीटर लग्जरी बस सेवा करने जा रहा है शुरू, 1800 रुपए में मनाली-लेह वादियों का दीदार कर पाएंगे सैलानी

Tourists will be able to visit Manali-Leh plains in just Rs 1800, Himachal Tourism Corporation will start luxury bus soon

Tourists will be able to visit Manali-Leh plains in just Rs 1800, Himachal Tourism Corporation will

मनाली:देश विदेश के पर्यटक अब जल्द ही मनाली लेह मार्ग पर डीलक्स बस सेवा में सुहाने सफर का आनंद ले सकेंगे। हिमाचल पर्यटन निगम एक जुलाई से 35 सीटर लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। निगम ने इस बार बस का किराया 1800 रुपये निर्धारित किया है।

बस मनाली से सुबह पांच बजे लेह के लिए रवाना होगी। दिनभर सफर करने के बाद बस शाम को सात बजे लेह पहुंचेगी। लेह से दूसरे दिन शाम पांच बजे मनाली के लिए रवाना होगी। इस बार पर्यटन निगम ने लेह से रात्रि बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

शानदार वादियों और बर्फीले पहाड़ों का लुत्फ उठाएंगे सैलानी

निगम की यह लग्जरी बस हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली को लेह से जोड़ती है। सर्दियों के बाद छह महीने से अधिक समय बाद निगम अपनी लग्जरी बस सेवा फिर से शरू करने जा रहा है। विदेशी सैलानी इस विशेष बस सेवा का अधिक लाभ उठाते हैं। करीब 430 किलोमीटर लंबे इस रूट में सैलानी बारालाचा, तंगलंगला तथा खरदुंगला दर्रे सहित यहां की शानदार वादियों और ग्लेशियरों का दीदार कर बर्फीले पहाड़ों का लुत्फ उठाएंगे।

हिमाचल पर्यटन निगम ने कम किया बस का किराया

अटल टनल बनने से पहले यह बस सेवा दो दिन की थी और किराया भी 1800 के बजाए 2500 रुपए था। मनाली से चलकर बस रात को केलंग में रुकती थी और फिर दूसरे दिन लेह पहुंचती थी, लेकिन टनल बनने के बाद यह सफर एक दिन का हो गया है। पर्यटन विकास निगम मनाली के सहायक प्रबन्धक रामपाल ने बताया है कि सैलानियों की सुविधा के लिए यह टू वाई टू डीलक्स बस एक जुलाई से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनाली से बस सुबह पांच बजे जबकि लेह से शाम पांच बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इस बार लेह से रात्रि बस सेवा शुरू की जा रही है।