हिमाचल में सैलानियों की हुई बल्ले बल्ले, होटलों में 20% डिस्काउंट
20% Discount on Hotels in Himachal
20% Discount on Hotels in Himachal: हिमाचल प्रदेश में सैलानियों को नए साल के तोहफे के तौर पर 20 फीसदी की छूट(20% Discount) दी जा रही है। पर्यटकों के लिए यह ऑफर 14 मार्च तक है, जो एचपीटीडीसी(HPTDC) के सभी होटलों में दिया जाता है। इस पैकेज के तहत पर्यटक(Tourist) अपनी पसंद के किसी भी एचपीटीडीसी होटल(HPTDC Hotel) में कमरा बुक कर सकते हैं।
हिमाचल में बर्फ देखने आने वाले पर्यटक
नए साल के बाद भी प्रदेश में पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। बर्फबारी की प्रत्याशा में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। एचपीटीडीसी द्वारा दी जा रही छूट के कारण और भी एडवांस बुकिंग आने की उम्मीद है।
इन होटलों में आ रही ज्यादा बुकिंग
हिमाचल के जिले के जिन होटलों में बर्फ गिरती है, वहां अधिक बुकिंग आ रही है। रोहतांग मनालसू होटल मनाली(Rohtang Manalsu Hotel Manali), पीटरहॉफ होटल शिमला(Peterhoff Hotel Shimla), होटल हॉलिडे होम (ट्रिपल एच) शिमला(Hotel Holiday Home (Triple H) Shimla), रॉस कॉमन होटल कसौली(Ross Common Hotel Kasauli), किन्नर कैलाश होटल कल्पा, श्रीखंड होटल सराहन, कैसल नग्गर होटल मनाली, ट्रैकर्स बंगला होटल जंझेली में एडवांस बुकिंग आई।
सर्दी के मौसम में होटल व्यवसायी की चांदी
शिमला प्राइवेट होटल एसोसिएशन(Shimla Private Hotel Association) के प्रधान एमके सेठ का कहना है कि होटल कारोबारियों के लिए यह सर्दी का मौसम काफी अच्छा रहा। पर्यटकों की आमद से लंबे समय बाद होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले। नए साल पर शिमला में लगातार एडवांस बुकिंग आ रही है, जिससे होटल कारोबार को फायदा हो रहा है।
एचपीटीडीसी(HPTDC) के महाप्रबंधक अशनी सोनी का कहना है कि पर्यटकों को 14 मार्च तक विशेष पैकेज दिया जा रहा है। पर्यटन व्यवसाय के लिए नया साल काफी अच्छा रहा। कारोबार उम्मीद से बढ़कर हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना पर्यटन विभाग के लिए शुभ संकेत है।
यह पढ़ें:
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों का सहारा बनी हिमाचल सरकार
मंडी के 5 खिलाडियो का राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए चयन
हिमाचल में पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य वर्षा होने तक बंद करें