नागचला में खुला टूरिस्ट कम  ट्रैफिक पुलिस थाना

नागचला में खुला टूरिस्ट कम  ट्रैफिक पुलिस थाना

Tourist cum traffic police station

Tourist cum traffic police station

नेरचौक,  (गोविंद ठाकुर) Tourist cum traffic police station: बल्ह के  नागचला क्षेत्र में   ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस थाना खुल गया है।  दिन भर वि tvभिन्न  दुर्घटनाओं  को स्थानीय पुलिसन थाना से पुलिस को जाने से अब   राहत मिलेगी ।  ट्रैफिक व टूरिस्ट को लेकर अलग थाना खुल जाने से  चालान से लेकर अन्य गतिविधियों को अब ट्रैफिक  थाना द्वारा ही देखा जायेगा। मंडी में बल्ह के नागचला में पुराने पंचायत भवन में यह थाना खोला गया है जिसकी त्यारियां लगभग पूरी कर ली गई है पुलिस स्टाफ की  भी आइयुक्ति कर लो गई  है जिसकी विधिवत शुरुआत अभी नहीं हुई है। थाना प्रभारी की भी नियुक्ति हो चुकी है। 

इस ट्रैफिक थाना  के अंतर्गत  मंडी कुल्लू सीमा। झीड़ी से लेकर बिलासपुर की  डैहर तक का क्षेत्र आएगा। उसके बाद कुल्लू व बिलासपुर जिला का यातायात थाना की सीमा होगी। एनएच पर होने वाले अपराध,यातायात नियमों व पर्यटकों की समस्या को देखते हुए यह थाना कार्य करेंगे। बल्ह के नागचला में  ट्रैफिकथाना को स्थापित करने के लिए त्यारियाँ पूरी कर ली गई हैं। 

पुलिस विभाग द्वारा थाना के लिए जरूरी स्टाफ  के भी आदेश कर दिए गए हैं। हालांकि नागचला में ट्रैफिक कम  टूरिस्ट थाना खोलने की कवायत शुरू हो गई है  आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। स्टाफ भी थाना में आ गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक विधिवत रूप से थाना को खोला नही गया है। अभी तैयारियां चल रही हैं। विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत थाना सुचारू रूप से कार्य करना आरंभ करेगा। 


बल्ह के नागचला में यातायात थाना खोला जा रहा है जिसकी तैयारियां चल रही हैं। विधिवत उद्घाटन कर थाना को चलाया जाएगा।
सागर चंद्र ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

डैहर से लेकर झीडी तक का कार्य क्षेत्र इस थाने के अंतर्गत रहेगा इसके लिए अभी तक 25 लोगों की नियुक्ति हो चुकी है थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज जी ज्वाइन कर चुके हैं

यह पढ़ें:

Himachal : प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान के बावजूद तीव्र गति से उबर रहा प्रदेश, राज्यपाल ने राज्य स्तरीय सायर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की

Himachal : आम जनता के लिए खुला ऐतिहासिक बैंटनी कैसल, मुख्यमंत्री ने परिसर को शिमला के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की बहुमूल्य निधि बताया

Himachal : राज्यपाल ने किया ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक का विमोचन