पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 29वें मैंगो मेले का किया शुभारंभ
पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 29वें मैंगो मेले का किया शुभारंभ
-हरियाणा में खेतों के साथ-साथ लगाए जाएंगे फलदार पौधे -कंवर पाल
- वन विभाग द्वारा 1 लाख फलदार पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य-पर्यटन मंत्री
- किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति उनका रूझान बढाना मेले का उद्देश्य-कंवर पाल
पिंजौर/पंचकूला, 8 जुलाई- हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा खेतों के साथ-साथ पड़ी जगहों पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जससे किसानों की आमदनी बढने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढावा मिलेगा।
श्री कंवर पाल आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन निगम तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 29वें मैंगो मेले के अवसर पर परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वन विभाग द्वारा प्रदेश भर में 1 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश में जिन पहाड़ी क्षेत्रो में पेड़ नहीं लगाए जा सकते, वहां पर ड्रोन के माध्यम से बीज गिराए जा रहे हैं ताकि वन्य क्षेत्र को बढाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना पुन्य का कार्य है। इससे न केवल हमें छांव मिलती है बल्कि पक्षियों को आसरा व भोजन भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में हमारे बुजुर्ग हमें पेड़ लगाने की शिक्षा देते थे, लेकिन आज के समय में यह परंपरा लुप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब आम की हजारों किस्में हुआ करती थी लेकिन समय के साथ-साथ वह किस्में लुप्त होती जा रही और अब आम की कुछ ही किस्में बाजार में देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 350 किस्में प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ सहारनपुर और मेरठ के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। श्री कंवर पाल ने कहा कि मैंगो मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों और किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति उनका रूझान बढाना है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।
इससे पूर्व श्री कंवरपाल ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा, पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, कालका की एसडीएम रूचि सिंह बेदी, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया तथा पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।