Tourism business caught pace, 29 thousand vehicles reached Shimla in three days
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, तीन दिन में 29 हजार वाहन पहुंचे शिमला

Tourists roaming on Mall Road.

Tourism business caught pace, 29 thousand vehicles reached Shimla in three days

शिमला:समर टूरिस्ट सीजन के दौरान शिमला में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिन के भीतर बाहरी राज्यों से 29,000 वाहन शहर में दाखिल हुए हैं, जिनमें अधिकतर पर्यटक वाहन हैं। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल करने वालों की भीड़ भी बीते तीन दिनों से बढ़ गई है।

तीन दिनों में करीब 42000 लोगों ने लिफ्ट का इस्तेमाल किया है। शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारी, ट्रैवल एजेंट्स, टैक्सी ऑपरेटर सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग खासे उत्साहित हैं। मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं।

पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से शहर में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। क्षमता से अधिक वाहन शहर में पहुंचने से पार्किंग पैक होने के बाद पर्यटक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पेश आ रही है।

रविवार को दोपहर दो बजे के बाद लिफ्ट पार्किंग, मैट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग पैक होने के बाद सैलानियों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। होटल हॉलीडे होम एंट्री गेट से बैम्लोई तक जगह जगह सड़क के दोनों ओर पर्यटक वाहन पार्क हो गए।