पंजाब में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल: सिबिन सी
BREAKING
चंडीगढ़ में प्राइवेट बस पर हमला; गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर दिखा, गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, सामने आया VIDEO, दहशत प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर सकेंगे लोग; सभी श्रद्धालुओं से की गई ये अपील, वृंदावन के विश्वविख्यात संत हैं, दोनों किडनी खराब कांग्रेस के पंजाब महासचिव भूपेश बघेल पर ED की रेड; बेटे के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : दुबई में हुए पिछले मैचों के रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने इसी पिच पर दी थी पाकिस्तान को मात चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

पंजाब में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल: सिबिन सी

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

- नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 226 पत्र जमा हुए

- 15 मई को होगी नामांकन-पत्रों की पड़ताल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

- 17 मई तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे

चंडीगढ़, 14 मईः Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोक सभा सीटों के लिए 226 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए। इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल हुए हैं। 

बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं। 

अमृतसर से 18 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है। 

खडूर साहिब से 15 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है। 

जालंधर से 18 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है। 

होशियारपुर से 10 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है। 

आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं। 

फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है। 

फरीदकोट से 16 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है। 

फ़िरोज़पुर से 19 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। बठिंडा से 17, संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं। 

सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन-पत्रों की पड़ताल की जायेगी और 17 मई तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे।