हिमाचल के ऊंचाई वाले भागों में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त !
- By Arun --
- Wednesday, 01 Mar, 2023
Torture of cold continues in the mountains
हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नज़र आ रहा है। बता दें कि प्रदेश के लाहौल, कुल्लू समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से फिर सफेद हो गए हैं। वहीं, शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है।
खबरें और भी हैं..... दो ट्रेनों में भीषण टक्कर; 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत, 100 के करीब घायल, बढ़ती जा रही मरने वालों की संख्या
बर्फबारी से 117 सड़कें बंद, यातायात ठप्प
बर्फ़बारी से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त है ,तो वहीं यातायात भी पुरी तरह से ठप्प पड़ा है। इसके अलावा 139 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं। सबसे ज्यादा 106 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। चंबा में सात व कुल्लू जिले में दो सड़कें बाधित हैं। इसी तरह डलहौजी उपमंडल में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 40, कुल्लू 28 और पांवटा साहिब उपमंडल में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे।
खबरें और भी हैं.....6 साल बाद इंसाफ! भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी, एक को उम्रकैद
मौसम विज्ञान ने ये कहा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। 2 व 4 मार्च को कुछ भागों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
Torture of cold continues in the mountains