चीन में बवंडर से तबाही, 5 लोगों की मौत
BREAKING

चीन में बवंडर से तबाही, 5 लोगों की मौत

Tornado In China

Tornado In China

बीजिंग (चीन)। Tornado In China: पूर्वी चीन में आए बवंडर से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की जानकारी बुधवार को सरकारी मीडिया ने दी।

शाम करीब 5:20 बजे जियांग्सू प्रांत के सुकियान शहर के कुछ हिस्सों में बवंडर आया। राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने मंगलवार को कहा।

इस बवंडर के कारण 137 घर नष्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही बवंडर के दौरान फसल भूमि और सुअर फार्मों को भारी नुकसान पहुँचा है।

पूर्वी चीन में आए बवंडर की एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कई कारें इधर-उधर फेंकी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, इस दौरान कई कारें पलटी हुई भी दिख रही हैं।

सीसीटीवी ने कहा कि इलाके में बिजली और सड़क सेवा बहाल कर दी गई है।

चीन में बवंडर दुर्लभ हैं लेकिन हाल के वर्षों में जियांग्सू में इससे मौतें हुई हैं। पिछले साल बवंडर में प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2021 में चार लोगों की मौत हो गई। उसी दिन एक और बवंडर ने वुहान शहर में 8 लोगों की जान ले ली थी।

यह पढ़ें:

कनाडा तकरार बढ़ाने पर तुला; भारत को लेकर जारी की खास ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों से बचने को कहा, PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान भी जान लीजिए

बेहद शर्मनाक हरकत! सवाल पूछने पर भड़के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के कार ड्राइवर ने महिला पत्रकार पर थूका, Video हुआ वायरल

न्यूजीलैंड में लगे तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता