कल उपराष्ट्रपति शहर में, देखें क्या है तैयारियां
Tomorrow Vice President in the city, see what is the preparations
चंडीगढ़। देश के उप राष्ट्रपति (Vice President) वैंकेया नायडू शुक्रवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में होंगे। वह पंजाब यूनिवर्सिटी में 69वें दीक्षांत समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करने आ रहे हैं। वह यूनिवर्सिटी के कुलपति भी हैं। उनकी विजिट को लेकर तैयारी चल रही हैं। गुरुवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा का जायज़ा लिया। बहलाना एयरफोर्स स्टेशन से लेकर यूनिवर्सिटी तक पुलिस की रिहर्सल भी हुई।
उप राष्ट्रपति की विजिट के दौरान लगभग 1,500 पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सिक्योरिटी विंग के जवान तैनात रहेंगे। पीयू के प्रवक्ता गौरव गौड़ ने बताया कि उप राष्ट्रपति 1,119 पीएचडी की डिग्रियां वितरित करेंगे। जिन छात्रों को डिग्रियां मिलनी हैं, उन्होंने आज सभागार में रिहर्सल की। संगीत प्रस्तुति की रिहर्सल भी की गई। कोरोना काल के कारण 2 साल बाद पीयू में दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है।
यूनिवर्सिटी पूरी तरह सजाया जा रहा
गौरव गौड़ ने बताया कि यूनिवर्सिटी (University) को सजाया जा रहा है। सडक़ों को चमकाया जा रहा है। रंग-बिरंगे फूलों से जिम्नेजियम हॉल को सजाया जा रहा है। यहीं पर दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। दीवारों पर पेंट करके उन्हें नया किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में पार्किंग आदि के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं। पेड़ों की टहनियों की प्रूनिंग की गई है। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर करीब सप्ताहभर पहले से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया था।
सुरक्षा प्रबंध रहेेंगे चाक चौबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी (University) में गेट नंबर-1 एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट और फिजिक्स डिपार्टमेंट से जिम्नेजियम हॉल तक की सडक़ शुक्रवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ‘नो व्हीकल जोन’ में रहेगी। यदि कोई गाड़ी अवैध क्षेत्र में खड़ी पाई गई तो उसे ट्रैफिक पुलिस टो कर ले जाएगी। शुक्रवार को पीयू का गेट नंबर 1 सुबह 6 से रात 9 बजे तक एंट्री और एग्जिट के लिए खुला रहेगा। हालांकि सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सिर्फ वीवीआईपी एंट्री ही होगी। इसी तरह गेट नंबर 2 वीआईपी, गेस्ट, फैकल्टी और मीडिया के लिए खुला रहेगा। गेट नंबर 3 सुबह 6 से रात 10 बजे तक सामान्य रूप से खुला रहेगा। पंजाब यूनिवर्सिटी में रहने वाले लोगों, विजिटर आदि को यूनिवर्सिटी अथॉरिटी ने जारी निर्देशेां की पालना करने को कहा है।