एक सप्ताह से सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दाम में 11 सौ रूपए तक की हुई वृद्धि, 1600 रूपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिके टमाटर, फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों में खुशी
- By Arun --
- Tuesday, 27 Jun, 2023
Tomato prices have increased by Rs 1100 in Solan vegetable market since one week, tomatoes are sold
सोलन:कृषि उपज मंडी सोलन में बीते एक सप्ताह से टमाटर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक सप्ताह से सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दाम में 11 सौ रूपए तक की वृद्धि हुई है। फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों में खुशी है। सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के आढ़तियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को टमाटर 1600 रूपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिका।
1600 रुपये पहुंचा रेट
बीते सप्ताह की बात करें तो बुधवार तक सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का भाव मात्र पांच सौ रूपए प्रति क्रेट था, जो छह दिनों में बढ़कर 1600 रुपये तक पहुंचा है। मंगलवार को सब्जी मंडी में कम मात्रा में ही टमाटर की फसल पहुंची। पिछले एक दो दिनों से जिला में हो रही बारिश के चलते किसान टमाटर का तुड़ान नही कर पा रहे है। वहीं देश भर में हो रही बारिश से बैंगलुरू व नासिक का टमाटर मंडियों में नही पहुंच पाया है।
टमाटर के दामों में हो रही लगातार वृद्धि
यही कारण है कि इन दिनों टमाटर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। गौर हो कि बीते सप्ताह वीरवार को भी टमाटर के दामों में तीन सौ रूपए का उछाल आया था। वीरवार को टमाटर आठ सौ रूपए प्रति क्रेट की दर से बिका था। इसके बाद रविवार को सोलन सब्जी मंडी में साढे 12 सौ रूपए प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बिका। टमाटर के दामों में बढ़ोतरी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी है। वहीं आढ़तियों का कहना है कि आगामी दिनों में टमाटर के दाम बढ़ने की उम्मीद है।
बारिश के कारण टमाटर का उत्पादन हुआ प्रभावित
सोलन आढ़तियों की माने तो इन दिनों बैंगलुरू व नासिक का टमाटर देश भर की मंडियों में बिकने को पहुंचता है। लेकिन इस वर्ष वहां पर बारिश के चलते टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे दिल्ली सब्जी मंडी में नासिक व बैंगलुरू का टमाटर मंहगा बिक रहा है। इसका प्रभाव सोलन मंडी में भी देखने को मिल रहा है। बाहरी राज्यों से काफी संख्या में व्यापारी इन दिनों टमाटर की खरीद के लिए सोलन पहुंच रहे है।
सोलन में प्रदेश के कुल टमाटर उत्पादन की 60 प्रतिशत होती है टमाटर की पैदावार
जिला सोलन में प्रदेश के कुल टमाटर उत्पादन की 60 प्रतिशत टमाटर पैदावार होती है, लेकिन इस वर्ष बारिश व ओलावृष्टि से काफी फसल खराब हो गई है। टमाटर का कम पैदावार भी दाम बढ़ने का एक प्रमुख कारण है। सब्जी मंडी सोलन में प्रति वर्ष अरबों रूपए का टमाटर कारोबार होता है। यहां टमाटर सीजन जून माह से शुरू होकर सितंबर तक चलता है। इस वर्ष सीजन की शुरूआतत में किसानों को टमाटर के कम दाम मिले, लेकिन अब लगातार दामों में बढ़ोतरी हो रही है।
सोलन सब्जी मंडी में लगातार टमाटर के दामों में उछाल आ रहा है। सोमवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर अधिकतम 1600 प्रतिक्रेट तक बिका। सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों बाहरी राज्यों के लिए टमाटर सप्लाई किया जा रहा है। -डा. रविंद्र शर्मा, सचिव एपीएमसी सोलन।