250 रुपये पहुंचा टमाटर का भाव, सरकार ने संभाला मोर्चा, इन शहरों में दिखा असर
Tomato Price Rise
नई दिल्ली। Tomato Price: देश के ज्यादातर शहरों में भारी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ती जा रही है। यह कई बड़े शहरों में 250 रुपये प्रति किलो के स्तर को भी छू गई है। टमाटर का दाम बढ़ने के पीछे की एक वजह बारिश के कारण फसल नष्ट होना और आपूर्ति का प्रभावित होना भी है।
सरकारी डेटा के मुताबिक, भारत में औसत टमाटर का दाम 117 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर के साथ पटना, लखनऊ, कानपुर, आगरा और जयपुर में भी दाम बढ़े हुए हैं।
सस्ती दरों में सरकार बेच रही टमाटर (Government is selling tomatoes at cheap rates)
लोगों को राहत देने के लिए कल सरकार ने 90 रुपये प्रति किलो पर दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ में टमाटरों की बिक्री की थी। शनिवार को मोबाइल वैन के लिए जरिए दिल्ली-एनसीआर में 18,000 किलो टमाटर की बिक्री की गई है।
रविवार को सरकार ने कहा कि देश भर में 500 से अधिक बिंदुओं पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है। NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर बिक्री आज से शुरू हो गई है।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेच रहे हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने ट्वीट किया कि दिल्ली और नोएडा के साथ लखनऊ, पटना और मुजफ्फपुर में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से बताया गया कि 18000 किलो टमाटर की बिक्री दिल्ली एनसीआर में की गई है। लगता है कि इसका कुछ असर हुआ है और दिल्ली की आजादपुर मंडी में आज सब्जियों के दामों में कमी देखने को मिली है। लखनऊ में भी 7000 किलो टमाटर की बिक्री की गई है।
250 रुपये किलो तक बिक रहा टमाटर (Tomato sold up to Rs 250 per kg)
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा एकत्रित किए डाटा के मुताबिक, पूरे देश में शनिवार को टमाटर की औसत कीमत 116.86 रुपये प्रति किलो थी। टमाटर अधिकतम 250 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम 25 रुपये किलो मिल रहा है। दिल्ली में टमाटर की कीमत 178 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 150 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलो है। सबसे महंगा टमाटर हापुड़ में है, जिसकी कीमत 250 रुपये प्रति किलो है।
यह पढ़ें:
खुशखबरी! सस्ता होगा घी-मक्खन, सरकार जल्द दे सकती है तोहफा, दूध के दाम बढ़ने के बाद बदली रणनीति
सरकार ने सोने के गहनों और कई आर्टिकल के इंपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा असर
HDFC की स्पेशल FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए सुनहरा मौका