Tomato Price Increased and Reach 140 per kg in Delhi

टमाटर की कीमतों हुआ बढ़ावा,1 किलो का भाव हुआ 140 रुपए 

Tomato Price Increased

Tomato Price Increased and Reach 140 per kg in Delhi

Tomato Price Increased : वैसे तो हर साल मानसून के मौसम आने पर सब्जियों के भाव बढ़ जाते ही है। लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया हो। अब दिल्ली एनसीआर में टमाटर का भाव 140 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं। बारिश के मौसम का असर इस बार टमाटर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।

140 रूपए किलो तक बिक रहा टमाटर
रविवार को मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बेच रहा था। एक ऑनलाइन रिटेल सेलर सोमवार को टमाटर हाइब्रिड 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था। बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था। अकेले दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की कीमतें आसमान छू गई हैं। 

आजादपुर मंडी के अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।’’ बारिश के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आई आपूर्ति जल्दी खत्म हो गई। अब हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता है। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे तोड़ाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है।

बारिश की वजह से बढ़ रहे भाव
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बारिश के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं। कौशिक ने कहा, ‘‘25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये के बीच है। उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है। व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर इस जिंस को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’

अगले 15 दिनों में नीचे गिर सकती है कीमतें 
अशोक कौशिक ने ये भी कहा, "25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2400 से 3000 रुपये के बीच है। उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है। व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर इस कमोडिटी को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते।" उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में दक्षिणी राज्यों में बारिश की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है। तब तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहेंगे।