Tomato laden truck became uncontrollable on Kiratpur-Manali forelane, three vehicles collided, 6 serious
BREAKING
जीरकपुर 6-लेन बाईपास को मंजूरी; केंद्र सरकार ने लगा दी मुहर, 19 किलोमीटर लंबा बनेगा बाईपास, 1,878 करोड़ रुपये का खर्च आएगा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब मुख्यमंत्री की ओर से लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान को हरी झंडी, पंजाब की 20,000 किलोमीटर से अधिक लिंक सड़कों की बदलेगी नुहार मुख्यमंत्री ने पदोन्नत पी.पी.एस. अधिकारियों से नशों की लानत को खत्म करने के लिए लगन और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया किसानों की उपज का जल्द से जल्द हो उठान और भुगतान : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टमाटर के क्रेट से लदा ट्रक हुआ बेकाबू, तीन वाहनों को मारी टक्कर, 6 गंभीर

Tomato laden truck became uncontrollable on Kiratpur-Manali forelane, three vehicles collided, 6 serious

Tomato laden truck became uncontrollable on Kiratpur-Manali forelane, three vehicles collided, 6 ser

सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामले में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में बुधवार देर शाम किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के हराबाग में टमाटर के क्रेट से लदे बेकाबू ट्रक द्वारा 3 अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी गई। इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक के अलावा जीप,ट्रक और कार ही बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। हादसे के बाद टमाटर से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया और उसमें लदे हुए टमाटर सड़क में बिखर गए। इस हादसे में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रारंभिक उपचार देने के बादलाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुंदरनगर के हराबाग में पेश आया सड़क हादसा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी से चंडीगढ़ की ओर जा रहे टमाटर से लदे ट्रक ने हराबाग के समीप आगे जा रही एक जीप को टक्कर मार दी। टक्कर के उपरांत जीप हाईवे के किनारे एक तरफ को तिरछी झुक गई। इसके उपरांत ट्रक ने आगे जा रहे एक अन्य ट्रक और उसके बाद एक कार को भी टक्कर मार दी। टक्कर के उपरांत टमाटर से लदा ट्रक सड़क में पलट गया और चारों तरफ टमाटर ही टमाटर बिखर गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने भी घायलों का हालचाल जाना और घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा घायलों का इलाज

तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश ने कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हराबाग में टमाटर से लगे हुए ट्रक द्वारा अन्य वाहनों को टक्कर मारने की घटना पेश आई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर से गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। वेद प्रकाश ने कहा कि मामले में प्रशासन द्वारा घटना की सूचना मिलते ही घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है।