पीजीआई में मरीजों के साथ आज का सेलिब्रेशन अद्भुत रहा
India Independence Day 2023
चंडीगढ़। India Independence Day 2023: पीजीआई में मरीजों के साथ आज का सेलिब्रेशन अद्भुत रहा
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. विपिन कौशल ने हवा में झंडा फहराकर समारोह की शुरुआत की, बच्चों ने बहुत सारे नृत्य, गीत प्रस्तुत किए, जादूगर ने कई करतब दिखाए, बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता की और उन्हें चॉकलेट, बिस्कुट, चिप्स और अन्य जलपान के उपहार दिए गए। अंत में सभी को दोपहर के भोजन के रूप में लंगर परोसा गया .हमारे ई-रिक्शा चालकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की। उन्होंने कार्यक्रम के हॉल को खूबसूरती से सजाया।
सेवामिशन की प्रिया जैन अध्यक्ष ने कहां की स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केवल हमारे दानदाताओं के कारण ही हुआ है
यह पढ़ें:
धन से धन आता है, आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज
आ गया है चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, देखें कैसे कर सकते है चेक ?
61 विधायकों ने पूछे 655 सवाल, विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता बोले- मानसून सत्र की तैयारियां पूरी