आज मोहाली में जिम मालिक उतरेंगे सड़कों पर
आज मोहाली में जिम मालिक उतरेंगे सड़कों पर
कोरोना की वजह से जिम बंद करने का जता रहे हैं विरोध
मोहाली। जिले के जिम व फिटनेस सेंटरों के मालिकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। उनकी दलील है कि कोरोना की वजह से प्रशासन ने जिम व फिटनेस सेंटर बंद कर दिए हैं। जबकि शॉपिंग माल, होटल् व रेस्तरां आदि पहले की तरह चल रहे हैं। ऐसे में जिम व फिटनेस सेंटर पर निर्भर लोग आफत में आ गए हैं। उनको घर के खर्च तक निकालने में आफत में आ रही है। वीरवार को उन्होंने दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा सिंह शहीदां के सामने पंजाब जिम एसोसिएशन के बैनर तले रोष प्रदर्शन का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में जिम व फिटनेस सेंटरों के मालिकों की एक आपात मीटिंग बुधवार को हुई। उन्होंने कहा कि जो शर्ते शापिंग मॉल, रेस्तरां आदि के लिए तय की गई हैं, वैसे ही शर्ते जिम व फिटनेस सेंटर वाले भी पूरी करते है। ऐसे में उक्त सेंटरों को बंद क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों से फिटनेस इंडस्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई है। सरकार की तरफ से इनकी मदद नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तीसरा मौका जब फिटनेस सेटरों को बंद किया गया है। इस बार जब सबकुछ खुला है तो जिम क्यों बंद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरी में सड़कों पर आना पड़ा है। क्योंकि लोगों को अपने परिवार चलाना व घर के खर्च पूरे करने में दिक्क्त आ रही है। इस मौके कई जिमों के मालिक मौजूद थे। इनमें धर्मपा, आर्यन, सुखी, सूरज भान, महिंदर, पंकज, प्रदीप, नवनीत, मान, तजिंदर, रणधीर, अभिषेक समेत कई लोग हाजिर थे।