आज सच होगा नौकरियों का सपना
आज सच होगा नौकरियों का सपना
मोहाली । वीरवार को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की तरफ से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सेक्टर-76 जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित संस्थान के आफिस में संपन्न होगा। डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी गोयल ने बताया कि एक निजी टेलीकॉम कंपनी व एसबीआई बैंक मुलाजिमों के चयन के लिए आ रहा है। टेलीकॉम कंपनी कंपनी की नौकरी के लिए प्रोफाइल सेल्स ऑफिसर की है। इसके लिए उम्र अठारह से पैंतीस साल तक तय है। लड़के और लड़कियां दोनों अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के लिए 18 से 28 साल के लड़के लड़कियां हिस्सा ले पाएंगे। उम्मीदवार की योग्यता ग्रेजुएट रखी गई है। एसबीआई बैंक के लिए जॉब प्रोफाइल स्वैप मशीन ऑपरेटर की है। 18 से तीस साल के लड़के नौकरी के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। योग्यता कम से कम 12वीं तय की गई है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट कैंप में फ्रैशर व तुजुर्बेकार दोनों किस्म के लोग भाग ले सकते है।