Gangotri Dham Closing: आज शीतकाल के लिए गंगोत्री घाम के कपाट हुए बंद, हज़ारों श्रद्धालु भी पहुंचे
Gangotri Dham Closing
Gangotri Dham Closing: अन्नकूट के पावन पर्व पर बुधवार दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर कानून व्यवस्था के साथ गंगोत्री धाम के कपाट सर्दी के मौसम के लिए बंद कर दिए गए. मां गंगा की भोगमूर्ति सेना के बैंड और पारंपरिक ढोल-दमन के नेतृत्व में मुखबा के लिए रवाना हुई।
बुधवार को मां गंगा की डोली यात्रा मार्कंडेय पुरी स्थित चंडी देवी के मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। गुरुवार को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा की भोगमूर्ति की स्थापना की जाएगी. सर्दी में मुखबा में ही श्रद्धालु गंगा मां के दर्शन और पूजा कर सकेंगे।
कपाट बंद होने के दौरान धाम में भक्तिमय वातावरण रहा। इस दौरान धाम में करीब दो हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। पूजा के दौरान मां गंगा के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा। डोली के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे।
यह पढ़ें: जौलीग्रांट Airport पर CISF जवानों ने टैक्सी चालक कर दी अभद्रता, विरोध में में हुआ ये
बुधवार सुबह से ही कपाट बंद करने की तैयारी शुरू हो गई थी। कपाट बंद करने से पहले विशेष पूजा के साथ गंगा सहस्रनाम का पाठ किया गया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल, मुकेश सेमवाल, संजीव सेमवाल, पवन सेमवाल ने यहां मां गंगा की भोग प्रतिमा की शोभा बढ़ाई. तय मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर मंदिर के अंदर अखंड ज्योति के साथ सर्दी के मौसम के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए.
सुबह 12.05 बजे सेना बैंड और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के नेतृत्व में मंगलंगल की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ गंगोत्री से मुखीमठ (मुखबा) तक झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सर्दियों में मुखबा में होगी मां गंगा की पूजा
यह पढ़ें: नकली डिटर्जेंट बेचने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ा और कर दिया ये काम
इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। पिछले दो साल से करॉना काल के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई थी। इस बार 624451 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। जबकि 485635 तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। दोनों धामों में कुल 1110086 श्रद्धालु पहुंचे। यह आंकड़ा 25 अक्टूबर तक का है।
इस बार पुलिस सर्दी के दिनों में धामों में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखेगी। इसके लिए रजिस्टर तैयार कर लिए गए हैं। धामों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया है। सर्दी के दिनों में धामों में 28 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों के लिए अलाव, राशन, मेडिकल किट आदि की भी व्यवस्था की गई है. सीओ अनुज कुमार ने उक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए.