आज देश को अग्निवीरों की आवश्यकता- पंडित उमेश शर्मा
आज देश को अग्निवीरों की आवश्यकता- पंडित उमेश शर्मा
चमत्कारी है“अग्निपथ योजना “
विरोध करने वाले नेता देश द्रोही।
-आज देश को अग्निवीरों की आवश्यकता- पंडित उमेश शर्मा_
गोहाना-- पंडित उमेश शर्मा ने बताया कि अग्निपथ योजना देश के साथ साथ युवाओ के लिए भी फायदेमंद स्वयं रोज़गार दायनी साबित होगी ।अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे नेताओ को देशद्रोही घोषित करना चाहिए इसके साथ ही देश के युवाओ का अग्निपथ जैसी योजना के तहत अग्निवीर बनना इसलिए भी जरूरी हैं क्योकि देश की सीमाओं से सटे दुश्मन देश पाकिस्तान, चीन, बंग्लादेश , म्यांमार के द्वारा समय समय पर भेजे जाने वाले आतकंवादियों से निपटने के लिए हमारे युवाओ का प्रशिक्षित ओर सक्षम होना जरूरी हैं। आपके सामने रुस व फ़्रांस में देख सकते हैं फोज में फोजियों की ज़रूरत ,यहीं युवा आपातकाल, भूकम्प, अग्निशमन आपदा में देश और प्रदेश में अंतर्देशिय स्तर पर समय पड़ने पर अग्निवीर कार्य करेंगे ।दुश्मन देशों से युधकाल जैसी स्थितियों में अग्निवीर ही देश की रक्षा के लिये सीमाओं पर अग्नि बाण भी चलायेंगे।विरोधी नेताओं द्वारा जनता को भड़काना युवकों को बर्ग्लाना, एक ऐसी आदत जो हर लाभकारी योजना का भी विरोध करने की नियत विपक्ष ने बना ली है जो राजनेतीक़ राजधर्म के पालन और राजनेतीक़ मर्यादा के मुताबिक़ ग़लत प्रथा है। देश हित की महाउत्तम अग्निवीर योजना का विरोध बर्दाश्त नही होगा।देश द्रोह क़ानून के तहत देश के प्रधान मंत्री व ग्रह मंत्री से माँग दंगाईयों पेर नकेल कसें कयोंकि यह मामला सेनिक नीति से जुड़ा हुआ देश की आन्तरिक व सीमा तक की भविष्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ रक्षा का विषय है ।