सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल? आज डकैत मंगेश यादव के घर जौनपुर जाएगा सपा डेलिगेशन

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल? आज डकैत मंगेश यादव के घर जौनपुर जाएगा सपा डेलिगेशन

Sultanpur Police Encounter

Sultanpur Police Encounter

Sultanpur Police Encounter: यूपी के सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत को लेकर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मंगेश को उसकी जाति देखकर मारा गया है उन्होंने इसे नकली एनकाउंटर बताया. सपा इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठा रही है. वहीं आज सपा नेता लाल बिहारी यादव पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. 

सपा नेता लाल बिहारी यादव यूपी विधानसभा परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं. आज सुबह जौनपुर के थाना बक्सा तहसील स्थित गांव अगरौरा पहुंचेंगे और मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे. सपा ने इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग भी की है. 

सपा ने लगाया जाति देखकर एनकाउंटर का आरोप

दरअसल मंगेश यादव पिछले दिनों 28 अगस्त को सुल्तानपुर में एक ज्वैलर की दुकान पर हुई डेढ़ करोड़ की डकैती की वारदात में शामिल था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इससे पहले सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में तीन आरोपियों को पकड़ा था. तीनों के पैर में गोली मारी थी. बुधवार देर रात पुलिस को मंगेश यादव की लोकेशन मिली, जिसके बाद सुबह करीब चार बजे मिश्रपुर पुरैना के पास एसटीएफ को बदमाश की लोकेशन मिली. 

पुलिस का दावा है कि घेराबंदी के दौरान मंगेश यादव ने फ़ायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मंगेश बुरी तरह घायल हो गया. उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगेश पर एक लाख का इनाम था और उस पर लूट-डकैती के कई मुकदमें दर्ज थे. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पुलिस के इस एनकाउंटर को नकली बताया था. उन्होंने कहा कि जब गिरोह के मुखिया को पकड़ लिया गया था तो फिर लूट की बरामदगी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मंगेश की जाति को देखकर उसकी जान ले ली गई. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में अपराध और अपराधी में जातीय भेदभाव को देखकर काम नहीं होता, सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करती है. 

यह भी पढ़ें:

ज्ञानवापी केसः ASI सर्वे पर फास्ट ट्रैक में हिंदू पक्ष ने रखी दलील, अब 6 सितंबर को सुनवाई

जौनपुर में विकास के सवाल पर भड़के गिरीश यादव, बोले-दो मिनट में ठीक कर दूंगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों दे दी जजों को ट्रेनिंग लेने की सलाह? जानें पूरा मामला