आज दिनांक 7 मार्च 2025 को माननीय डाक्टर इन्द्र हंग सुब्बा सांसद सिक्किम एवं सदस्य

Hon'ble Dr. Indra Hang Subba MP Sikkim and Member
Hon'ble Dr. Indra Hang Subba MP Sikkim and Member: आज दिनांक 7 मार्च 2025 को माननीय डाक्टर इन्द्र हंग सुब्बा सांसद सिक्किम एवं सदस्य
- अनुमान पर समिति
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के लिए परामर्शदात्री समिति
- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति , श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 27बी में दर्शनार्थ पधारे तथा उन्होंने मन्दिर जी में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों से धार्मिक चर्चा की।
- उपस्थित सदस्यों ने डाक्टर इन्द्र हंग सुब्बा जी को तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
- उपस्थित सदस्यों ने माननीय डाक्टर इन्द्र हंग सुब्बा जी से निवेदन किया कि जो चंडीगढ़ से प्रतिदिन पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी श्री महावीर जी को होते हुए मुंबई जाती है उसका श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर 3 मिनट का ठहराव कराने में सहायता प्रदान करने की कृपा करें।
- यह माँग जैन समाज पिछले कई वर्षों से कर रहा है।
- माननीय डाक्टर श्री इन्द्र हंग सुब्बा जी ने जैन समाज के सदस्यों को अपना पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है, तथा कमेटी का धन्यवाद भी किया।
- इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री धर्म बहादुर जैन, महामंत्री सन्त कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री राजा बहादुर सिंह जैन, संयुक्त मंत्री श्री शरद जैन, श्री करुण कुमार जैन, श्री विजय कुमार जैन, श्री रमेश कुमार जैन उपस्थित रहे।