Today CM took a meeting for closed roads, Rs 23 crore sanctioned.

आज सीएम ने ली बंद सड़कों के लिए बैठक; 23 करोड़ रुपए की राशि मंजूर

Today CM took a meeting for closed roads, Rs 23 Crore sanctioned.

Today CM took a meeting for closed roads, Rs 23 Crore sanctioned.

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को यहां राज्य की बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सीएम ने विभाग को सड़कों की बहाली के लिए 23 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि सड़कों को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

सीएम ने बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि यशवंत नगर-छैला मार्ग को दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ठियोग, खड़ा पत्थर, चौपाल, हाटकोटी, कुमारसैन, कुल्लू-मनाली, निरमंड और बंजार क्षेत्र के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है।

सीएम ने केंद्र से आर्थिक मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा है। अब तक हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। प्रदेश सरकार इस अंतरिम राहत का इंतजार कर रही है। सुक्खू अपनी मुलाकात में यह बात पीएम और गृह मंत्री के समक्ष रखेंगे।