आज जिले के तीनों हलकों को मिलेंगे अपने विधायक
आज जिले के तीनों हलकों को मिलेंगे अपने विधायक
मोहाली में दो स्थानों पर होगी जिले के तीनों हलको की मतगणना
जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की, सुरक्षा पहरा पूरी तरह से रहेगा मजबूत
मोहाली। विधानसभा चुनाव के लिए वीरवार को मतगणना होगी। तीनों हलकों में इस बार कई मुकाबला काफी रोमांचक है।चालीस उम्मीदवारत तीनों हलकों में उम्मीदवार है जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। सुरक्षा को ध्यान में रख सारे इंतजाम किए गए हैं। नेताओं व उनके समर्थकों से सहयोग की अपील की गई है।है। मतगणना केंंद्र के सौ मीटर के एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया। वहां ड्रोन तक भी नहीं उड़ाया जा सकेगा। मतगणना केंद्रों में वीडियोग्राफी होगी। मतगणना केंद्रों का सुरक्षा पहरा मजबूत रहेगा।
विधानसभा हलका मोहाली की मतगणना सेक्टर-78 स्थित मल्टीपर्पस स्टेडियम में होगी। जबकि हलका खरड़ और डेराबस्सी की मतगणना रतन कॉलेज सोहाना में होगी। हलका खरड़ की मतगणना संस्थान की बेसमेंट व हलका डेराबस्सी की तीसरी मंजिल पर होगी। मतगणना से पहले सभी पार्टियों के एजेंटों को मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। आब्जर्वर व उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। हर विधानसभा हलके के लिए कुल दो मतगणना हाल व 16 टेबल लगाए गए हैं।हलका खरड़ के कुल 316 पोलिंग बूथों के लिए 23 राउंड में मतगणना होगी। जबकि मोहाली के 271 पोलिंग बूथों पर बीस राउंड व डेराबस्सी के 320 पोलिंग बूथों के लिए 23 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन, पैन, पेसिंल किसी भी तरह का असला व नशीला पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पहचान पत्र के बिना किसी भी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। गिनती की वीडियो गाफी करवाई जाएगी। मतगणना केंद्रों में दो- दो एसपी तैनात किए गए हैं। साथ ही बाहर पुलिस फोर्स लगाई गई है। मीडिया कर्मी उसी मतगणना केंद्र में जा सकेंगे। जहां तक उनका आईकार्ड बना होगा। मतगणना केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में पैदल जाने की अनुमति होगी।