बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..
बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..
बहराइच के नानपारा रेंज के गिरदा गांव में बुधवार देर शाम घर में खेल रही एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. मां ने लड़कर उसे तेंदुए से छुड़ाया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बहराइच वन मंडल के नानपारा रेंज का गिरदा गांव जंगल से लगा हुआ है.
घर में घुसा तेंदुआ
बताया जाता है कि बुधवार की शाम छह बजे काजल (5) पुत्री राकेश घर में खेल रही थी. तभी जंगल से निकला तेंदुआ घर में कूद गया। तेंदुआ बच्ची को जबड़े में पकड़कर निकालने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर मां भागी। तेंदुए से लड़ते हुए मां ने बेटी काजल को छुड़ाया। लाठी से मारा। इस पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को सीएचसी नानपारा ले जाया गया।
लड़की की हालत नाजुक
यहां युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन अधिकारी राशिद जमील टीम के साथ गांव पहुंचे। वनकर्मी गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। रेंजर ने बताया कि बच्ची पर हमला भेड़िये का लग रहा है. अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है। तेंदुए ने काजल पर हमला किया और सिर पकड़ लिया। जिससे बच्ची के सिर में तेंदुए के पंजे के गहरे जख्म हो गए हैं. बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.