हाथों को सॉफ्ट और रिंकल फ्री बनाने के लिए अपनाएं गाजर व नारियल से तैयार मास्क

हाथों को सॉफ्ट और रिंकल फ्री बनाने के लिए अपनाएं गाजर व नारियल से तैयार मास्क

हाथों को सॉफ्ट और रिंकल फ्री बनाने के लिए अपनाएं गाजर व नारियल से तैयार मास्क

हाथों को सॉफ्ट और रिंकल फ्री बनाने के लिए अपनाएं गाजर व नारियल से तैयार मास्क

सर्दियों के मौसम में हाथों की त्वचा बेजान और काफी रूखी हो जाती है। साथ ही कोविड संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइज़ करने का भी सुझाव दिया जा रहा है तो ऐसे में हाथों की केयर और भी ज्यादा जरूरी हो जाती हैं वरना उनमें वक्त से पहले रिंकल्स नजर आने लगेंगे। तो यहां दिए गए एंटी-एजिंग हैंड मास्क को घर पर बनाकर देखें और अपने हाथों की त्वचा को बनाएं कोमल।

1. कैरेट हैंड मास्क

गाजर विटमिन ए से भरपूर होती है और यही वजह है कि यह त्वचा के कोलेजन प्रोडक्शन को तेज़ करते हुए झुर्रियों के इलाज व उनके रोकथाम में मदद करती है।

सामग्री

1 छिला हुआ गाजर, 1 टीस्पून शहद

विधि

- छिले हुए गाजर को उबालें और उसे ब्लेंड करके पेस्ट बना लें।

- इस पेस्ट में शहद मिलाएं और हाथों पर लगाएं।

- इसे कम से कम 30 मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें।

- हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद हाथों पर हैंड क्रीम लगाएं।

- इस हैंड मास्क को सप्ताह में दो बार अप्लाई करें।

2. कोकोनट हैंड मास्क

नारियल तेल एक बेहतरीन एंटी-एजिंग कंपाउंड है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर है। यह त्वचा के प्राकृतिक पीएच लेवल और उसकी नमी को बनाएं रखने में मददगार साबित होता है।

सामग्री

1 टेबलस्पून ऑर्गेनिक नारियल तेल, 1 टीस्पून शिया बटर, पेपर टॉवेल

विधि

- दोनों सामग्री को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं और अपने हाथों और क्यूटिकल्स पर लगाएं।

- हाथों को पेपर टॉवेल में लपेट दें। 15 मिनट तक मास्क को लगे रहने दें।

- हाथों को अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद मॉयस्चराइज़र लगाएं।

एक्सपर्ट टिप्स: डर्मालिंक्स, गाजि़याबाद की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. विदुषी जैन के मुताबि़क, अपने हाथों की कोमलता को खोने न दें। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना और सैनिटाइज़ करना ज़रूरी हो गया है और इसके अपने फ़ायदे भी हैं, लेकिन इन वजहों से ज़्यादातर लोगों के हाथों की त्वचा रूखी और उम्रदराज़ नज़र आने लगी है। सलॉन जाना मुमकिन नहीं, तो मैनिक्योर के ज़रिए हाथों को एक्स्ट्रा केयर भी नहीं मिल रही। ऐसे में आप ऊपर बताए दो होममेड हैंड मास्क से अपनी हाथों की कोमलता बरकरार रख सकती हैं। ये हैंड मास्क आपके हाथों को पोषण देने के साथ उन्हें उम्रदराज़ दिखने से भी बचाते हैं। इससे बिना सलॉन जाए, आप घर पर ही अपने हाथों की त्वचा की अच्छी तरह देखभाल कर सकती हैं।