नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास
BREAKING
जीरकपुर 6-लेन बाईपास को मंजूरी; केंद्र सरकार ने लगा दी मुहर, 19 किलोमीटर लंबा बनेगा बाईपास, 1,878 करोड़ रुपये का खर्च आएगा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब मुख्यमंत्री की ओर से लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान को हरी झंडी, पंजाब की 20,000 किलोमीटर से अधिक लिंक सड़कों की बदलेगी नुहार मुख्यमंत्री ने पदोन्नत पी.पी.एस. अधिकारियों से नशों की लानत को खत्म करने के लिए लगन और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया किसानों की उपज का जल्द से जल्द हो उठान और भुगतान : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास

Yoga Asanas for glowing face

Yoga Asanas for glowing face

Yoga Asanas for glowing face: चेहरे को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर निर्भर रहना छोड़ दीजिए. बल्कि सिर्फ 3 योगासनों का रोजाना अभ्यास करें. इन योगासनों को करने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा और ये ग्लो हमेशा बना रहेगा. इन योगासनों को करने से डेड स्किन सेल्स हटने लगेंगी और चेहरा पहले से ज्यादा हेल्दी दिखेगा. सिर्फ चेहरा ही नहीं, पूरी स्किन पर इस ग्लो को देखा जा सकता है.

1. सर्वांगासन(Sarvangasan)
सर्वांगासन करने के लिए मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को कमर के साइड में रखें. अब धीरे-धीरे दोनों पैरों को मिलाकर आसमान की तरफ एकसाथ उठाएं. आपको कंधों तक शरीर को ऊपर उठाना है और इसके लिए कमर पर दोनों हाथों की सपोर्ट दे सकते हैं. सिर्फ कंधे और सिर को जमीन पर रखते हुए पूरे शरीर को ऊपर की तरफ कुछ देर रखें.

2. शीर्षासन(sheershasan)
चेहरे पर चमक लाने के लिए शीर्षासन काफी फायदेमंद योग है. आप मैट पर अपनी हथेलियों की मदद से कोण बनाएं. अब इस कोण के बीच में सिर रखें. इसके बाद संतुलन बनाते हुए सिर से लेकर कूल्हे तक का हिस्सा सीधा करें और फिर पैरों को सिर के पास लाएं. अब संतुलन बनाते हुए दोनों पैरों को एक-एक करके छत की तरफ ले जाएं. इसी अवस्था में कुछ देर रहें. आप शुरुआत में दीवार की सहायता भी ले सकते हैं.

3. हलासन(Halasana)
यह आसन भी कुछ-कुछ सर्वांगासन की तरह होता है. बस इसमें पैरों को आसमान की तरफ नहीं, बल्कि सिर के ऊपर पीछे की तरफ ले जाना होता है. आप मैट पर कमर के बल लेट जाएं और हाथों को कमर के दोनों तरफ रख लें. अब धीरे-धीरे दोनों पैरों को एक साथ उठाएं और सिर के पीछे जमीन पर टिकाएं. ध्यान रखें कि आपको घुटनों को मोड़ना नहीं है.

यह पढ़ें:

 



Loading...