To ensure sale of apples, jobbers were instructed to install weighing machines on phads
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सेब बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आढ़तियों को फड़ पर वजन मापने की मशीनें लगवाने के निर्देश दिए गए

To ensure sale of apples, jobbers were instructed to install weighing machines on phads

To ensure sale of apples, jobbers were instructed to install weighing machines on phads

शिमला:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल की सभी मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आढ़तियों को फड़ (ऑक्शन यार्ड) पर वजन मापने की मशीनें लगवाने के निर्देश दिए हैं। पेटियों में 24 किलो से अधिक सेब न भरा जाए, इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने आगामी सेब सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में सीजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री की व्यवस्था लागू करने के लिए सभी आढ़तियों को मंडियों में अपने फड़ पर वजन मापने की मशीनें लगानी होंगी।

वजन को लेकर कोई विवाद होने पर एपीएमसी (कृषि उपज विपणन समिति) की ओर से मंडी में उपलब्ध करवाई गई क्लास थ्री श्रेणी की मशीन पर वजन किया जाएगा। सरकार ने अधिकतम 24 किलो तक वजन की पेटी में सेब मंडी में लाने के निर्देश दिए हैं, बागवान पेटी में इससे अधिक सेब न लाए इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

सेब की पैकिंग के लिए क्या मापदंड होंगे इसे लेकर भी चर्चा की गई है और 2015 में तय किए गए मानकों को लागू करने पर सहमति बनी है। बैठक में बागवानी विभाग के निदेशक संदीप कदम और विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।