चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने को लेकर नगर निगम द्वारा स्वक्ष सर्वेक्षण की मुहीम शुरू की
Swachh Survekshan 2023
Swachh Survekshan 2023: चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने को लेकर नगर निगम(Municipal Corporation) द्वारा स्वक्ष सर्वेक्षण(Swachh Survekshan) की मुहीम शुरू की हैं | जिसके अंतर्गत सभी लोगों को जागरूक करना(make people aware) की गिला कूड़ा अलग डालें और सूखा कूड़ा अलग डालें | इसी मुहीम को डोर टू डोर कर्मचारी भी निगम की इस मुहीम का समर्थन कर रहे हैं | आपको बता दे आज डोर टू डोर गार्बेज कर्मचारियों ने प्रधान धर्मवीर एवं चेयरमैन की अगुवाई में मनीमाजरा स्थित कम्युनिटी सेंटर में मीटिंग की गयी | की कैसे चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 10 पर ला सकते हैं | इस मौके डोर टु डोर गार्बेज कलेक्शन के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी , प्रधान धर्मवीर , पूर्व मेयर सरबजीत कौर , सेनेटरी इंस्पेक्टर देवेंदर रोहिल्ला एवं सफाई कर्मचारी रहे |
डोर टु डोर गार्बेज कलेक्शन के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी एवं प्रधान धर्मवीर राणा ने बताया की चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर द्वारा चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं | तो वही नगर निगम की मुहीम स्वक्ष सर्वेछण में हमारे कर्मचारी भी साथ देंगे ताकि चंडीगढ़ स्वक्षता में 12 नंबर से 1 नंबर पर आ सके |
पूर्व मेयर सरबजीत कौर ने कहा की चंडीगढ़ नगर निगम ने स्वक्ष सर्वेक्षण की मुहीम शुरू की है | जैसे की चंडीगढ़ स्वक्षता में 66 वें नंबर से 12 नंबर पर आया है | वैसे ही हम इस बार भी प्रयास कर रहे है की चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर ला सके | मैं धन्यवाद करती हो की डोर टू डोर कर्मचारी भी इस मुहीम में अपना अपना अहम योगदान कर रहे है |
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रेड; मौके से जो मिला, उसे देख दंग रह गई ड्रग्स टीम