चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने को लेकर नगर निगम द्वारा स्वक्ष सर्वेक्षण की मुहीम शुरू की
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने को लेकर नगर निगम द्वारा स्वक्ष सर्वेक्षण की मुहीम शुरू की

Swachh Survekshan 2023

Swachh Survekshan 2023

Swachh Survekshan 2023: चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने को लेकर नगर निगम(Municipal Corporation) द्वारा स्वक्ष सर्वेक्षण(Swachh Survekshan) की मुहीम शुरू की हैं | जिसके अंतर्गत सभी लोगों को जागरूक करना(make people aware) की गिला कूड़ा अलग डालें और सूखा कूड़ा अलग डालें | इसी मुहीम को डोर टू डोर कर्मचारी भी निगम की इस मुहीम का समर्थन कर रहे हैं | आपको बता दे आज डोर टू डोर गार्बेज कर्मचारियों ने प्रधान धर्मवीर एवं चेयरमैन की अगुवाई में मनीमाजरा स्थित कम्युनिटी सेंटर में मीटिंग की गयी | की कैसे चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 10 पर ला सकते हैं | इस मौके डोर टु डोर गार्बेज कलेक्शन के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी , प्रधान धर्मवीर , पूर्व मेयर सरबजीत कौर , सेनेटरी इंस्पेक्टर देवेंदर रोहिल्ला एवं सफाई कर्मचारी रहे |

डोर टु डोर गार्बेज कलेक्शन के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी एवं प्रधान धर्मवीर राणा ने बताया की चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर द्वारा चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर लाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं | तो वही नगर निगम की मुहीम स्वक्ष सर्वेछण में हमारे कर्मचारी भी साथ देंगे ताकि चंडीगढ़ स्वक्षता में 12 नंबर से 1 नंबर पर आ सके | 

पूर्व मेयर सरबजीत कौर ने कहा की चंडीगढ़ नगर निगम ने स्वक्ष सर्वेक्षण की मुहीम शुरू की है | जैसे की चंडीगढ़ स्वक्षता में 66 वें नंबर से 12 नंबर पर आया है | वैसे ही हम इस बार भी प्रयास कर रहे है की चंडीगढ़ को स्वक्षता में नंबर 1 पर ला सके | मैं धन्यवाद करती हो की डोर टू डोर कर्मचारी भी इस मुहीम में अपना अपना अहम योगदान कर रहे है |

यह पढ़ें:

वो बेवफा निकली, इसलिए मार दिया; चंडीगढ़ में प्रेमी ने की युवती की हत्या, गिरफ्तार हुआ तो बोला- उसका किसी और से चक्कर हो गया था

SSP चंडीगढ़ के बारे में गलत खबर फैला दी; IPS कंवरदीप कौर से कोई पावर नहीं छिनी, पुलिस ने नोटिस जारी कर कही ऐसी बात

चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रेड; मौके से जो मिला, उसे देख दंग रह गई ड्रग्स टीम