TN NMMS 2025 का रिज़ल्ट हुआ जारी, जानें रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी विधि

TN NMMS 2025 का रिज़ल्ट हुआ जारी, जानें रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी विधि

सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु ने आज 12 अप्रैल को TN नेशनल मीन्स-कम-मेरिट (NMMS) फरवरी 2025 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

 

TN NMMS 2025 : सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु ने आज 12 अप्रैल को TN नेशनल मीन्स-कम-मेरिट (NMMS) फरवरी 2025 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र/अभिभावक इसे DGE की वेबसाइट dge.tn.gov.in पर देख सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें।

 

कब हुई थी परीक्षा?

 

सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 8 के छात्रों के लिए टीएन एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की गई थी। डीजीई टीएन ने बताया है कि परीक्षा के फरवरी सत्र के लिए 2,30,345 छात्रों ने आवेदन किया था। आपको बता दें कि परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को जन्म तिथि के बाद अपना 10 अंकों का रोल नंबर दर्ज करना होगा।

 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

 

TN NMMS परिणाम 2025 डाउनलोड करने के चरण इस प्रकार हैं:

  • डीजीई, टीएन की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध TN NMMS Result for Feb 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।