'Tiwari has been changing constituencies in every Lok Sabha election''

'तिवारी हर लोकसभा चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र बदलते रहे हैं'' चंडीगढ़ के बाद 2029 में कहां जाएंगे? टंडन का सवाल

'Tiwari has been changing constituencies in every Lok Sabha election''

'Tiwari has been changing constituencies in every Lok Sabha election''

'Tiwari has been changing constituencies in every Lok Sabha election''- चंडीगढ़I चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी के  प्रत्याशी  मनीष तिवारी के बारे में बोलते हुए कहा कि तिवारी का रिकॉर्ड है कि  वो हर बार अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलते रहते हैं | चंडीगढ़ के मतदाता उनसे पूछें कि वर्ष  2014  में लुधियाना, 2019 में श्री आनंदपुर साहिब और यहाँ के बाद वर्ष 2029  में कहाँ से चुनाव लड़ेंगे | टंडन सेक्टर 34 की फर्नीचर मार्किट में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे | इसके बाद उन्होंने इ डब्लू एस धनास के मकानों के क्षेत्र में पदयात्रा  में भी भाग लिया |

टंडन ने कहा कि वो खुद को राष्ट्रीय नेता होने का दावा करते हैं जबकि तिवारी एकमात्र ऐसे सांसद हैं जो पिछले 10 वर्षों में एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में भागते रहे हैं क्योंकि उनके पास अपने मतदाताओं को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।  दरअसल वो चंडीगढ़ की जनता को बहला फुसला कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उनका हर बार अपना चुनाव क्षेत्र बदलना उनकी आदत रही है  | चंडीगढ़ की जनता सब जानती है इसलिए मनीष तिवारी की गोल गोल बातों में नहीं आने वाली|

उन्होंने स्थानीय लोगों की प्रमुख समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि  मकानों को लीज़ होल्ड टू  फ्री होल्ड, हर गरीब के घर के सपने के अंतर्गत उनको पक्के मकान दिलवाना, ई डब्लू एस मकानों का मालिकाना हक दिलवाना, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नए गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना, विश्वकर्मा योजना के तहत  हस्तशिल्पी की आय को बढ़ाना | महिलाओं और युवाओं को स्वावलम्बी बनाना, खेलों की दृष्टि से चंडीगढ़ में खेलों के और बेहतर अवसर प्रदान करवाना उनकी प्राथमिकता है |