वेंडिंग जोन की 47.4 प्रतिशत वोट पाकर टीना बनीं टीवीसी सदस्य
- By Vinod --
- Friday, 04 Oct, 2024
Tina became TVC member after getting 47.4 percent votes of vending zone
Tina became TVC member after getting 47.4 percent votes of vending zone- चंडीगढ़ (खुशविंदर धालीवाल )। चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा नामांकित व गठित टाउन वेंडिंग कमेटी के उप चुनाव जो कि महिला आरक्षित सीट पर एक पूर्व सदस्य मीना के देहांत के बाद रिक्त पड़ा था के चुनाव आज शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। पिछले लगभग एक महीने से इस चुनाव के मैदान में पांच उम्मीदवार गुडिय़ा, दर्शना, ममता, टीना व देवी दिन रात एक किए हुए थे। इस चुनाव में योग्य मतदाता केवल तीन हज़ार पांच सौ पिचानवे ही थे जिन में से 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुल हुई वोटिंग यानि एक हज़ार नौ सौ तेइस वोटो में से 47.5 प्रतिशत यानि 895 मत प्राप्त कर टीना बाकी उम्मीदवारो से भारी अंतर से चुनाव जीत कर टाउन वेंडिंग कमेटी महिला आरक्षित सीट पर काबिज़ हो द्यटीना जो कि सेक्टर 22 के वेंडीग जोन में अपना रोजग़ार चलाती है ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर (895) पहले स्थान पर रही वही सबसे कम मत पाकर (155) देवी अंतिम स्थान पर रही द्य दर्शना ( 347),गुडिय़ा ( 279) और ममता रानी ने (247) मत प्राप्त किए।
कौन है योग्य वेंडर मतदाता
नगर निगम चंडीगढ़ की नियमावली अनुसार जो भी लाइसेंस शुदा वेंडर है जिस दिन से उसे लाइसेंस जारी किया गया है आज मतदान के दिन तक जिस की लाइसेंस फीस की सारी फीस नगर निगम में जमा है वो इस मतदान में अपना मत अपनी पसंद के उम्मीदवार को देने योग्य है द्य यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है चंडीगढ़ में लगभग पचीस हज़ार से ऊपर वेंडर्स विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है उनमे से बारह हज़ार से ऊपर लाइसेंस होल्डर है उन बारह हज़ार में से केवल तीन हज़ार पांच सौ छियानवे वेंडर ही निगम की फीस रेगुलर जमा करवा रहे है जो की आधिकारिक तौर पर टी वी सी चुनाव में मतदाता है
-मैं अपने सभी भाई बहनो का दिल से धन्यवाद करती जिन्होंने मुझे टी वी सी का मेंबर बनाने के लिए दिन रात एक कर दी मैं उन भाई बहनो का भी धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए अपना वोट दिया और मैं आप ये कहना चाहती हूँ कि मैं खुद वेंडर हूँ हम सब की समस्या को मैं टी वी सी का सदस्य होने के नाते पूरे जोरदार ढंग से रखूंगी आप सब का साथ हमें हमारी लड़ाई में जीत दिलाएगा
-टीना टी वी सी मेंबर
-ये टीना की नहीं नहीं चंडीगढ़ में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले हर एक वेंडर की है मैं सभी वेंडरस से अपील करना चाहता हूँ भाईओ, बहनो ज़ब तक हम एक रहेंगे हम कामयाब रहेंगे हमारी एकता ही हमारी जीत की गारंटी है मैं सभी वेंडर्स से अपील करता हूँ सभी अपनी फीस समय पर जमा करवाए ताकि हमारी संख्या में बढ़ोतरी हो और टी वी सी भी मज़बूत हो ताकि हम, हमारे हक के लिए लड़ सके।
रविंद्र सिंह टिम्मा टी वी सी मेंबर