वक्त बदला सरकारें बदली मगर नहीं बदले तो ग्रामीणों के जज्बे
- By Vinod --
- Friday, 10 May, 2024
Times changed, governments changed but the sentiments of the villagers did not change
अटावा, बढहेड़ी, पलसौरा और कजहेड़ी वासियों ने अपनी आंखें के सामने बनते देखा चंडीगढ़
Times changed, governments changed but the sentiments of the villagers did not change- चंडीगढ़। वक्त के साथ सरकारें बदली मगर ग्रामीणों का जोश कम नहीं हुआ और आज भी ये शहर के लिए के विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है।
चंडीगढ़ में 1 जून को होने वाले मतदान के चलते प्रत्याशी और मतदाता एक रंग में रंग चुके हैं। जहां नजर दौड़ाई जाए वहीं चुनावी शोरगुल का माहौल है। कालोनियों और गांवों में भी लोगों की चुनावी चौपाल चलना शुरू हो गई हैं। अर्थ प्रकाश की ओर से चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथों को लेकर दिए गए जा रहे विवरण में आज हम बात करेंगे शहर के ग्रामीण क्षेत्र अटावा, पलसौरा, बढहेड़ी, कजहेड़ी और सेक्टर 61 की जहां बाशिंदों ने चंडीगढ़ को अपने सामने बनते हुए देखा है।
इस क्षेत्र में करीब 18590 मतदाता हैं जो प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन गांवों में जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र में 19 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें 8379 महिलाएं, 10208 पुरूष और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता वोट करेंगे। वक्त के साथ सरकारें बदली मगर इन ग्रामीणों का जोश कम नहीं हुआ और आज भी ये शहर के लिए के विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है।
कल पढ़े सेक्टर 38, डड्डूमाजरा व बुटेरला का ब्यौरा।