देश में अब सच में भाजपा नेताओं से बेटियों को बचाने का समय आ गया है : योगेश्वर शर्मा
Save Daughters from BJP Leaders
सत्ता के नशे में चूर कुछ भाजपा के नेता ही महिलाओं व बेटियों का करते हैं यौन उत्पीडऩ
पंचकूला, 21 जनवरी। Save Daughters from BJP Leaders: आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा(Secretary Yogeshwar Sharma) का कहना है कि अब समय आ गया है कि देश भर में बेटियों को भाजपा के उन नेताओं से बचाने की जरुरत है,जो सत्ता के नशे में मदमस्त होकर अपनी हवस का शिकार(victim of lust) बनाना चाहते हैं। क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के नेताओं द्वारा ही महिलाओं व बेटियों के यौन उत्पीडिऩ(Sexual harassment) के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी व चिंताजनक बात तो यह है कि भाजपा इन नेताओं पर पार्टी स्तर कोई कारवाई करने की बजाये उन्हें बचाने के लिए जांच के नाम पर कारवाई करने की महज खानापूर्ति करती है।
आज यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश भर में चाहे गौंडा से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह हों, केंद्रीय अजय मिश्रा टेनी का बेटा हो,मंत्री संदीप सिंह हों, विधायक कुलदीप सेंगर हों, अपने साथियों के साथ अपनी कार में कई किलोमीटर तक दिल्ली में लडक़ी को घसीटने वाला ब्लॉक भाजपा नेता हो, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या में शामिल भाजपा नेता का बेटा हो, हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा हो, स्वामी चित्यानंद हो अन्य कई ऐसे नेता हैं, जिन पर गंभीर यौन शोषण के आरोप लगे,मगर कारवाई के नाम पर सिर्फ जांच ही चलती आई है,मगर बेटियों को इंसाफ आज तक नहीं मिला है। सिर्फ उनके अभिभावकों को कारवाई के नाम पर आश्वासन ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है विनेश फोगाट ने अपने परिवार के साथ मिलकर अक्तूबर 2021 में प्रधानमंत्री को भी मिलकर शिकायत की थी। तब प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी बेटी बताते हुए यह भरोसा दिलाया था कि वह इस मामले को देखेंगे। मगर उन्होंने कुछ नहीं किया। यही वजह है कि भाजपा के कुछ नेता महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेल मंत्री रहे संदीप सिंह द्वारा जूनियर कोच को प्रताड़ित करने के मामले में भी सरकार द्वारा लीपापोती करने का काम करने का आरोप पीडि़ता लगा चुकी है।
इतना ही नहीं मंत्री का बचाव करने के लिए सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पीडि़ता को धमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में किसी से इंसाफ की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की प्रदेश सरकार है, वहां वहां ही महिलाओं से दुष्कर्म एवं उन्हें प्रताड़ित करने के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं,और सरकार अपने भाजपा नेताओं को बचाने का हर संभव प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि विपक्ष के खिलाफ गला फाड़ फाड़ कर चीखने चिल्लाने वाली केंद्रीय महिला मंत्री स्मृति ईरानी ऐसे मुद्दों पर अक्सर चुप्पी साध लेती हैं। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति जो कि खुद एक महिला है, उन्हें इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इन तमाम मामलों में उचित कार्रवाई करने के निर्देश देना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि अपने पर आरोप लगने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर कोच को करोड़ रुपये लेकर मामले को रफा दफा करने की बात भी की गई। उन्होंने कहा कि बड़ी हिम्मत जुटाकर मां बाप अपनी बेटियों को दूरदराज तक खेलने व सीखने के लिए भेजते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लड़कियों को खेलने के लिए घर से बाहर निकलने के लिए घर परिवार के साथ साथ समाज का भी दबाब झेलना पड़ता है। अगर इसी तरह की घटनायें होती रहीं तो फिर कौन माता पिता अपनी बेटी को खेलों के लिए बाहर भेजेगा। जबकि देश में खेलों में पदक लाने में महिला खिलाडिय़ों की भूमिका सबसे ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ही खेल संघ की बात नहीं है और भी कई खेल संगठनों में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं की बातें हो रहीं हैं जोकि धीरे धीरे सामने आ सकती हैं।
यह पढ़ें:
Haryana : गणतंत्र दिवस पर हरियाणा में कौन-कौन कहां फहरायेगा राष्ट्रीय ध्वज