हिमाचल से बड़ी खबर: तारों पर लटकीं कई जिंदगियां, गहरी खाई के बीच खराब हुई टिम्बर ट्रेल
Timber Trail Technical Problem in Solan Himachal
Himachal Pradesh News : हिमाचल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है| मिल रही जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के परवाणू इलाके में एक टिम्बर ट्रेल (तारों पर चलने वाली) चलते-चलते अचानक खराब हो गई है| जिसके बाद अब टिम्बर ट्रेल गहरी खाई के ऊपर तारों पर बुरी तरह फंसी हुई है| बताया जाता है कि इस टिम्बर ट्रेल के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद हैं| टिम्बर ट्रेल के खराब होने से इन सबकी की जिंदगियां तारों पर लटक गईं हैं|
फिलहाल, इन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है| मौके पर टिम्बर ट्रेल टीम के साथ-साथ पुलिस टीम की भी मौजूदगी है| स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है| एसपी सोलन ने बताया है कि तकनीकी खामी के चलते टिम्बर ट्रेल बीच रास्ते खाई के ऊपर रुक गई है| लोगों को बचाने और वहां से सुरक्षित निकालने के लिए एक अन्य टिम्बर ट्रेल द्वारा उनतक पहुंचने की कोशिश हो रही है|