हिमाचल: खौफ के वो खतरनाक पल... टिम्बर ट्रेल का धोखा, देखिये सोलन में खाई के बीचो-बीच कैसे अटक गईं लोगों की सांसें, वीडियोज
Timber Trail Incident in Solan Himachal
Timber Trail Incident in Solan Himachal : हिमाचल के सोलन जिले में आज एक खतरनाक मंजर देखने को मिला| यहां परवाणू इलाके में एक टिम्बर ट्रेल (तारों पर चलने वाली गाड़ी) अचानक बीच रास्ते रुक गई यानि खराब हो गई| बस फिर क्या था... नीचे देखने पर गहरी खाई ही खाई नजर आ रही थी और ऊपर टिम्बर ट्रेल में मौजूद लोगों की सांसें अटकी जा रहीं थीं| लोग खौफ के खतरनाक पल महसूस कर रहे थे|
हालांकि, इस घटना के बाद तत्काल टिम्बर ट्रेल को ऑपरेट करने वाली टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया| लोगों को बीच खाई से सुरक्षित निकालने की कवायद जारी है| खाई के ऊपर खराब हुई इस टिम्बर ट्रेल में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौजूदगी बताई जाती है|
इन वीडियोज को देखिये... आपकी सांसें भी थम जाएंगी...