अरे बाप रे! इतना भयानक गुस्सा; जंगल से निकला बाघ, सड़क से गुजर रहे लोगों पर टूट पड़ा, यह VIDEO आपको डरा देगा
Tiger Attack Viral Video
Tiger Attack Viral Video: जंगली जानवरों के रवैये का कुछ पता नहीं होता। खासकर जंगल के खूंखार शिकारी कह जाने वाले जानवरों (शेर, बाघ, तेंदुआ आदि) से बेहद सचेत रहने की जरुरत होती है। ये किसी भी समय आपको गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए जंगल सफारी में घूमने जाते वक्त पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वह जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें। दूर से उनकी फोटोज क्लिक करें। खासतौर पर शेर, बाघ और तेंदुएं आदि जानवरों की। क्योंकि ये आपकी हलचल से इरिटेट हो सकते हैं और आप पर हमला कर सकते हैं। लेकिन पर्यटक नहीं मानते और सभी सलाहों को दरकिनार कर खूंखार जानवरों की तलाश करते हुए उनके पास जाने की कोशिश करते हैं और उन्हें कैमरे में कैद करने में जुट जाते हैं। फिलहाल पर्यटकों को जंगली जानवरों के प्रति अपना रवैया बदलने की जरूरत है। नहीं तो अगर जंगली जानवरों का रवैया बदला तो पर्यटक नुकसान उठा लेंगे। बानगी के तौर पर सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो देख लीजिए।
वीडियो एक बाघ का है जो उत्तराखंड के रामनगर स्थित जंगल इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में बाघ का भयानक गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल, जंगल से निकलकर बाघ सड़क पर आ गया। इस बीच जब से सड़क पर लोगों के वाहन गुजरे तो बाघ गुस्से में उनपर हमला करने लगा। इस बीच वाहनों में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-चिल्लाकर बाघ को दूर भगाने की कोशिश की। हालांकि, चिल्लाने से बाघ दोबारा जंगल में चला गया। जिससे लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन अगर लोग वाहनों से बाहर होते तो बाघ किसी की जान भी ले सकता था.
IFS अफसर ने कहा- बार-बार घर में घुसोगे तो यही होगा
बाघ का वीडियो एक IFS अफसर ने भी शेयर किया। IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बाघ इरिटेट हो गया। आप क्या करेंगे जब पल-पल में लोग आपके घर में घुसने लगे? यही होता है। जंगल में लोगों के जाने से बाघ भी हैरान हो जाते हैं और उन्हें गुस्सा आता है। क्योंकि जंगल के खूंखार शिकारी जानवर शांति और सुकून से रहना पसंद करते हैं।
वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें- टाइगर को ललकारने लगा कुत्ता... ईगो हर्ट होने पर 10 सेकंड में निपटा दिया खेल, देखें शॉक्ड करने वाला यह वीडियो